वैज्ञानिक उपकरण और इनके उपयोग

स्पीडो मीटर -यह गति को प्रदर्शित करता है जो की कार ट्रक आदि वाहनों के अंदर लगा होता है . सबमेरीन -पानी के अंदर चलने वाला छोटा जलयान है जिसकी सहायता से समुद्र की सतह पर होने वाली हलचल का भी ज्ञान होता रहता है . स्फेरोमीटर -गोलिय तल की वक्रता त्रिज्या ज्ञात करने के काम आता है . विस्कोमीटर -द्रव की श्यानता ज्ञात करने के काम टेली फोटोग्राफी -इसकी सहायता से गतिशील वस्तु का चित्र दूसरे स्थान प्रदर्शित किया जा सकता है . टेलेक्स -इसके अंतर्गत दो स्थानों के मध्य समाचारों का सीधा आदान प्रदान होता है . टेलस्टार -यह अंतरिक्ष मे स्थित ऐसा उपकरण है जिसकी सहयता से महाद्वीपों के आर पार टेलीविजन तथा बेतार प्रसारण भेजे जाते है . www.allgktrick.com थर्मोस्टैट -इसके प्रयोग से किसी वस्तु का ताप निश्चित बिंदु तक बनाये रखा जा सकता है . थियोडोलाईट -यह अनुप्रस्थ तथा लम्बवत कोणों की माप ज्ञात करने के काम आता है . एक्टिओमीटर -सूर्य किरणों की तीव्रता का निर्धारण करने वाला उपकरण होवरक्राफ्ट -एक वाहन जो वायु की मोटी गद्दी पर चलता है ..यह साधारण भूमि ,दलदली ,बर्फीले मैदानों ,रेगिस्तानो ...