वैज्ञानिक उपकरण और इनके उपयोग
स्पीडो मीटर -यह गति को प्रदर्शित करता है जो की कार ट्रक आदि वाहनों के अंदर लगा होता है .
सबमेरीन -पानी के अंदर चलने वाला छोटा जलयान है जिसकी सहायता से समुद्र की सतह पर होने वाली हलचल का भी ज्ञान होता रहता है .
स्फेरोमीटर -गोलिय तल की वक्रता त्रिज्या ज्ञात करने के काम आता है .
विस्कोमीटर -द्रव की श्यानता ज्ञात करने के काम
टेली फोटोग्राफी -इसकी सहायता से गतिशील वस्तु का चित्र दूसरे स्थान प्रदर्शित किया जा सकता है .
टेलेक्स -इसके अंतर्गत दो स्थानों के मध्य समाचारों का सीधा आदान प्रदान होता है .
टेलस्टार -यह अंतरिक्ष मे स्थित ऐसा उपकरण है जिसकी सहयता से महाद्वीपों के आर पार टेलीविजन तथा बेतार प्रसारण भेजे जाते है .
www.allgktrick.com
थर्मोस्टैट-इसके प्रयोग से किसी वस्तु का ताप निश्चित बिंदु तक बनाये रखा जा सकता है .
थियोडोलाईट-यह अनुप्रस्थ तथा लम्बवत कोणों की माप ज्ञात करने के काम आता है .
एक्टिओमीटर -सूर्य किरणों की तीव्रता का निर्धारण करने वाला उपकरण
होवरक्राफ्ट -एक वाहन जो वायु की मोटी गद्दी पर चलता है ..यह साधारण भूमि ,दलदली ,बर्फीले मैदानों ,रेगिस्तानो पर तीव्र गति से भाग सकता है .
टेकोमीटर -यह वायुयानो तथा मोटर नावों की गति को मापने वाला उपकरण है .
अक्युम्युलेटर -इसके द्वारा विद्युत उर्जा का संग्रह किया जाता है ..विद्युत की आवश्यकता पड़ने पर काम मे लिया जाता है .
www.allgktrick.com
एयरोमीटर -इस का प्रयोग वायु एंवम गेस का भार तथा घनत्व ज्ञात करने मे किया जाता है .
अल्टीमीटर -उड़ते हुए विमान की ऊँचाई ज्ञात करने के लिए किया जाता है .
अमीटर -विद्युत धारा को मापने के लिए किया जाता है
अनिमोमीटर -यह हवा की शक्ति तथा गति को मापता है.
कम्पास बॉक्स -किसी स्थान पर उत्तर दक्षिण दिशा का ज्ञान होता है .
साइक्लोटरोन-इसकी सहायता से आवेशित कण जेसे इलेक्ट्रोन प्रोटोन आदि को त्वरित किया जाता है .
डीक्टाफोन -इसका उपयोग अपनी बात आदेश दूसरे व्यक्ति को सुनाने के लिए रिकॉर्ड किया जाता है ..यह प्राय ऑफिस मे प्रयोग किया जाता है .
www.allgktrick.com
डाइनेमोमीटर -इसका प्रयोग इंजन द्वारा उत्पन्न की गई शक्ति को मापने मे होता है .
एपीडास्कोप-इसका प्रयोग चित्रों को परदे पर प्रक्षेपण के लिए किया जाता है
फेदोमीटर -समुंद्र की गहराई नापने के काम आता है .
बेरोग्राफ -इसके द्वारा वायु मंडल के दाब मे होने वाले परिवर्तन को मापा जाता है .
बैरोमीटर -वायु दाब मापने के काम आता है .
बाईनोक्युलर-यह उपकरण दूर की वस्तुए देखने के काम आता है .
केलिपर्स -बेलनाकार वस्तुओ के अंदर तथा बाहर के व्यास मापे जाते है . तथा इस से वस्तु की मोटाई भी मापी जाती है .
www.allgktrick.com
कार्डियोग्राम-इसके द्वारा हृदय गति की जांच की जाती है.
क्रोनोमीटर -यह उपकरण जलयानो पर लगा होता है इस से सही समय का पाता चलता है .
हायग्रोमीटर -वायुमंडल मे व्याप्त आद्रता मापी जाती है .
पायरोमीटर -दूर स्थित वस्तुओ के ताप को ज्ञात करने हेतु इस यन्त्र का प्रयोग किया जाता है .
CYTROTRON-यह कृत्रिम मोसम उत्पन करने के काम आता है .
स्क्रूगेज -इसका प्रयोग बारिक तारों के व्यास नापने के काम आता है .
हायड्रोफोन -पानी के अंदर ध्वनि तरंगों की गणना करने मे काम आने वाला उपकरण .
सेफ्टी लेम्प -यह प्रकाश के लिए खानों मे उपयोग होने वाला उपकरण ..इसकी सहायता से खानों मे होने वाले विस्फोट को बचाया जा सकता है .
www.allgktrick.com
By Khushbu monu jain