भारतीय संबिधान के मौलिक अधिकार याद रखने की ये ट्रिक
मौलिक अधिकारों (Fundamental rights) के बारे में अन्य परीक्षा उपयोगी तथ्य –
- मौलिक अधिकारों का वर्णन संविधान के भाग – 3 में (अनुच्छेद 12-35) किया गया है !
- संविधान के भाग -3 को भारत का Magnacarta कहा जाता है !
- मौलिक अधिकारों को अमेरिका के संविधान से लिया गया है !
- मूल संबिधान में 7 मौलिक अधिकारों को स्थान दिया गया था , किंतु 44 वें संविधान संशोधन द्वारा संपत्ति के मूल अधिकार (अनुच्छेद -31) को अनुच्छेद 300-क के तहत विधायी अधिकार बना दिया गया !
- मौलिक अधिकारों में संशोधन हो सकता है , एवं राष्ट्रीय आपात (अनुच्छेद -352) के दौरान जीवन एवं व्यक्तिगत स्वतंत्रता के अधिकार को छोडकर अन्य मौलिक अधिकारों को स्थगित किया जा सकता है