-->

Topics



अक्सर पूछे जाने वाले परीक्षा उपयोगी प्रश्न उत्तर

 1. मलीर प्रिंट का संबंध किस जिले से है?

→बाड़मेर

2.महाद्वीप कैसे अलग हुए?
→ विवर्तनिक क्रिया से 

3.संसार का सबसे आर्द्र महाद्वीप है?
→ दक्षिणी अमेरिका

4. सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व भारत में किस राज्य में है?
→बिहार

5. संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव पद हेतु आयोजित अंतिम चुनाव में भारतीय उम्मीदवार कौन था?
→शशि थरूर

6. अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय का मुख्यालय कहां स्थित है?
→हेग

7. किस राष्ट्र में शीतकालीन ओलम्पिक खेल-2014 आयोजित किए गए?
→रूस

8. भारत में हर साल 15 अगस्त को स्वाधीनता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी दिन को किसदेश में राष्ट्रीय शोक दिवस के रूप में मनाया जाता है?
→बांग्लादेश

9. भारत में संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत राष्ट्रपति का चुनाव होता है?
→अनुच्छेद 54

10.किसने 1935 के अधिनियम की आलोचना करते हुए उसे एक दासता का घोषणा-पत्र
की संज्ञा दी थी?
→जवाहर लाल नेहरू

11.अंध महाद्वीप है?
→ अफ्रीका

12.एक वर्णान्ध पुरुष व सामान्य महिला की सन्तानों में पुत्रों के वर्णान्ध होने की संभावना है?
→ 0%

13.चुम्बकीय याम्योत्तर और भौगोलिक याम्योत्तर के बीच के कोण को कहते हैं?
→ चुम्बकीय दिकपात्

14.निम्नलिखित में से कौन-सा धातु चुम्बक द्वारा आकर्षित नहीं होता है?
→ एलुमिनियम

15.निम्न में से कौन प्रति चुम्बकीय (Magnetic) है?
→ बिस्मथ 

16.एक शक्तिशाली चुम्बक?
→ केवल लोहा एवं उसकी मिश्रधातुओं को आकर्षित करता है। 

17.विश्व के दो सबसे छोटे महाद्वीप हैं?
→ आस्ट्रेलिया और यूरोप 

18.निम्नलिखित में से कौन-सा शहर किसी देश की राजधानी नहीं है?
→ सिडनी 

19. विश्व का सबसे बड़ा और प्राचीन समुद्र कौनसा है?
→प्रशान्त महासागर

20. भारत में पिछड़ी जाति आयोग के प्रथम अध्यक्ष थे?
→काका साहेब कालेलकर

Comments: Facebook

Comments: Google+

Comments: DISQUS

MOBILE TEST by GOOGLE launch VALIDATE AMP launch