-->

Topics



विभिन्न परीक्षाओं के लिए रिवीजन क्लास

1.वह योजना जिसके तहत केन्द्र सरकार देश में गरीबी रेखा के नीचे गुजर-बसर करने वाले पांच करोड़ परिवारों को मुफ्त रसोई गैस उपलब्ध कराएगी, नाम बताएं?
‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’
2.भारत ने चीन से कौन से उत्पादों के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है?
दुग्ध उत्पादों तथा कुछ मोबाइल फोन
3.‘विश्व मलेरिया दिवस’  कब मनाया जाता है?
25 अप्रैल
4.'रियो ओलंपिक्स 2016' के लिए भारतीय दल के गुडविल एंबेसडर के तौर पर किस अभिनेता को चुना गया है?
सलमान खान
5.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सार्वजनिक बैंकों में सुधार करने हेतु किस संगठन के गठन पर मंजूरी प्रदान की है?
बैंक बोर्ड ब्यूरो
6.मार्च 2016 में सबसे कम उम्र के किस व्यक्ति ने सिक्किम स्थित कंचनजंघा की चोटी पर चढ़ाई की ?
सूर्य संगिनी चौधरी
7. कौन से प्रदेश में विश्व की पहली ‘व्हाइट टाइगर सफारी’ का शुभारम्भ किया गया है?
मध्य प्रदेश
8.भारतीय वायुसेना ने निम्न में से किस देश के साथ मिलकर रेड फ्लैग अभ्यास में भाग लिया है?
अमेरिका
9.नीति आयोग में सामाजिक क्षेत्र के लिए किसे मुख्य सलाहकार के रूप में नियुक्त किया है?
सचिव रतन पी वटल
10.असम में बाढ़ से राहत हेतु कौन सा ऑपरेशन आरम्भ किया है?
जलराहत
11.NGT ने किस राज्य में दस साल से अधिक पुराने हल्के, भारी डीजल वाहनों पर रोक लगाई?
केरल
12.डब्ल्यूएचओ द्वारा किसे विश्व स्वास्थ्य संगठन आपातकाल कार्यक्रम के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है?
पीटर सलमा
13.किस देश ने ईरान की घातक नीतियों के चलते ईरान से अपने राजनयिक सबंध खत्म कर लिए हैं?
मालदीव
14.मनोज वाजपेयी को किस मूवी के लिए दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा?
'अलीगढ़'
15.दुनिया का सबसे विशाल इंडोर मनोरंजन पार्क 'आईएमजी वर्ल्ड ऑफ एडवेंचर' 15 अगस्त से कहां पर खुलेगा?
दुबई

Comments: Facebook

Comments: Google+

Comments: DISQUS

MOBILE TEST by GOOGLE launch VALIDATE AMP launch