-->

Topics



भारतीय संविधान के दस आवश्यक प्रश्न






Q.1 भारत का संविधान पूर्ण रूप से
तैयार हुआ था ?
Ans 26 नवम्बर 1949
Q.2 भारत के संविधान का प्रारूप
तैयार करने वाली संवधान सभा के
सदस्यों को ?
Ans विभिन्न प्रान्तो की विधान
सभाओं द्वारा चुना गया
Q.3 वर्ष 1946 में गठित अन्तरिम
कैबिनेट की अध्यक्षता किसने की ?
Ans जवाहर लाल नेहरू
Q.4 भारत की संविधान सभा का प्रम
अधिवेशन कब शुरू हुआ ?
Ans 9 दिसम्बर 1946
Q.5 संविधान निर्मात्री परिषद
की "झण्डा समिति" के अध्यक्ष कौन
थे?
Ans जे.बी. कृपलानी
Q.6 किसका सिद्धान्त है
कि "व्यक्ति चाहे बदल जाएँ, पर नियम
नहीं बदलने चाहिए"?
Ans संवैधानिक सरकार
Q.7 भारत की संविधान सभा ने
राष्ट्रीय ध्वज को सर्वप्रथम कब
स्वीकार किया?
Ans 22 जुलाई 1947
Q.8 ब्रिटिश पार्लियामेन्ट में
चुना जाने वाला प्रभम भारतीय कौन
था ?
Ans. दादा भाई नौरोजी
Q.9 संविधान सभा के अस्थाई अध्यक्ष
कौन थे?
Ans. सच्चिदानन्द सिन्हा
Q.10 भारतीय संविधान
सभा की प्रारूप समिति के अध्यक्ष
थे ?
Ans डॉ. बी.आर. अम्बेडकर

Comments: Facebook

Comments: Google+

Comments: DISQUS

MOBILE TEST by GOOGLE launch VALIDATE AMP launch