-->

Topics



हिंदी समान्य ज्ञान जो अक्सर एग्जाम मे आते है

✒ ‘बाँगरू’ बोली का किस बोली से निकट सम्बन्ध है? →खड़ीबोली
✒ डोगरी भाषा मुख्य रूप से कहाँ बोली जाती है? →जम्मू कश्मीर
✒ भारत के किस प्रान्त में कोंकणी भाषा बोली जाती है?→ महाराष्ट्र तथा गोवा
✒ आन्ध्र प्रदेश की राजकीय भाषा है?→ तेलुगु
✒ आचार्य हज़ारीप्रसाद द्विवेदी के उस इतिहास ग्रंथ का नाम बतलाइए जिसमें मात्र आदिकालीन हिन्दी साहित्य सम्बन्धी सामग्री संग्रहीत है?→ हिन्दी साहित्य का आदिकाल
✒ आचार्य रामचन्द्र शुक्ल ने किन दो प्रमुख तथ्यों को ध्यान में रखकर ‘हिन्दी साहित्य के इतिहास’ के काल खण्डों का नामकरण किया है?→ ग्रंथों की प्रचुरता एवं ग्रंथों की प्रसिद्धि
✒ इनमें किस इतिहासकार ने सर्वप्रथम रीतिकालीन कवियों के सर्वाधिक परिचयात्मक विवरण दिए हैं?→मिश्रबन्धु
✒ ‘हिन्दी साहित्य का अतीत: भाग- एक’ के लेखक का नाम है? →डॉ. विश्वनाथ प्रसाद मिश्र
✒ प्रेम लक्षणा भक्ति को किस भक्ति शाखा ने अपनी साधना का मुख्य आधार बनाया है?→ कृष्णभक्ति शाखा
✒ मनुष्यत्व की सामान्य भावना को आगे करके निम्न श्रेणी की जनता में आत्म- गौरव का भाव जगाने वाले सर्वश्रेष्ठ कवि थे? →कबीर
✒ ‘हंस जवाहिर’ रचना किस सूफ़ी कवि द्वारा रची गई थी? →क़ासिमशाह
✒ ‘देखन जौ पाऊँ तौ पठाऊँ जमलोक हाथ, दूजौ न लगाऊँ, वार करौ एक करको।’ ये पंक्तियाँ किस कवि द्वारा सृजित हैं? →नाभादास
✒ ‘भक्तमाल” भक्तिकाल के कवियों की प्राथमिक जानकारी देता है, इसके रचयिता थे? →नाभादास
✒ अमीर ख़ुसरो ने किसके विकास में अग्रणी भूमिका निभाई? →खड़ी बोली
✒ त्रिपुरा की राजभाषा है? →बांग्ला
✒ ‘हरिश्चन्द्री हिन्दी’ शब्द का प्रयोग किस इतिहासकार ने अपने इतिहास ग्रंथ में किया है? →रामचन्द्र शुक्ल
✒ आँख की किरकिरी होने का अर्थ है→अप्रिय लगना
✒ लाल पीला होने का अर्थ है→क्रोध करना
✒ ‘नमक का दरोगा’ कहानी के लेखक हैं→प्रेमचंद
✒ इनमें किस नाटककार ने अपने नाटकों के लिए रंगमंच को अनिवार्य नहीं माना है? →जयशंकर प्रसाद
✒ ‘प्रभातफेरी’ काव्य के रचनाकार कौन हैं? →नरेन्द्र शर्मा
✒ ‘निशा -निमंत्रण’ के रचनाकार कौन हैं? → हरिवंश राय बच्चन
✒ बिहारी किस राजा के दरबारी कवि थे? →जयपुर नरेश जयसिंह के
✒ ‘अतीत के चलचित्र’ के रचयिता हैं→महादेवी वर्मा

Comments: Facebook

Comments: Google+

Comments: DISQUS

MOBILE TEST by GOOGLE launch VALIDATE AMP launch