Free study materials in PDF File, gk tricks, gk tricks in hindi, gk tricks in PDF File, maths tricks in hindi, free gk tricks, Science trick, history trick, geography trick, Constitution trick, Samvidhan trick, gk trick
‘बाँगरू’ बोली का किस बोली से निकट सम्बन्ध है? →खड़ीबोली डोगरी भाषा मुख्य रूप से कहाँ बोली जाती है? →जम्मू कश्मीर भारत के किस प्रान्त में कोंकणी भाषा बोली जाती है?→ महाराष्ट्र तथा गोवा आन्ध्र प्रदेश की राजकीय भाषा है?→ तेलुगु आचार्य हज़ारीप्रसाद द्विवेदी के उस इतिहास ग्रंथ का नाम बतलाइए जिसमें मात्र आदिकालीन हिन्दी साहित्य सम्बन्धी सामग्री संग्रहीत है?→ हिन्दी साहित्य का आदिकाल आचार्य रामचन्द्र शुक्ल ने किन दो प्रमुख तथ्यों को ध्यान में रखकर ‘हिन्दी साहित्य के इतिहास’ के काल खण्डों का नामकरण किया है?→ ग्रंथों की प्रचुरता एवं ग्रंथों की प्रसिद्धि इनमें किस इतिहासकार ने सर्वप्रथम रीतिकालीन कवियों के सर्वाधिक परिचयात्मक विवरण दिए हैं?→मिश्रबन्धु ‘हिन्दी साहित्य का अतीत: भाग- एक’ के लेखक का नाम है? →डॉ. विश्वनाथ प्रसाद मिश्र प्रेम लक्षणा भक्ति को किस भक्ति शाखा ने अपनी साधना का मुख्य आधार बनाया है?→ कृष्णभक्ति शाखा मनुष्यत्व की सामान्य भावना को आगे करके निम्न श्रेणी की जनता में आत्म- गौरव का भाव जगाने वाले सर्वश्रेष्ठ कवि थे? →कबीर ‘हंस जवाहिर’ रचना किस सूफ़ी कवि द्वारा रची गई थी? →क़ासिमशाह ‘देखन जौ पाऊँ तौ पठाऊँ जमलोक हाथ, दूजौ न लगाऊँ, वार करौ एक करको।’ ये पंक्तियाँ किस कवि द्वारा सृजित हैं? →नाभादास ‘भक्तमाल” भक्तिकाल के कवियों की प्राथमिक जानकारी देता है, इसके रचयिता थे? →नाभादास अमीर ख़ुसरो ने किसके विकास में अग्रणी भूमिका निभाई? →खड़ी बोली त्रिपुरा की राजभाषा है? →बांग्ला ‘हरिश्चन्द्री हिन्दी’ शब्द का प्रयोग किस इतिहासकार ने अपने इतिहास ग्रंथ में किया है? →रामचन्द्र शुक्ल आँख की किरकिरी होने का अर्थ है→अप्रिय लगना लाल पीला होने का अर्थ है→क्रोध करना ‘नमक का दरोगा’ कहानी के लेखक हैं→प्रेमचंद इनमें किस नाटककार ने अपने नाटकों के लिए रंगमंच को अनिवार्य नहीं माना है? →जयशंकर प्रसाद ‘प्रभातफेरी’ काव्य के रचनाकार कौन हैं? →नरेन्द्र शर्मा ‘निशा -निमंत्रण’ के रचनाकार कौन हैं? → हरिवंश राय बच्चन बिहारी किस राजा के दरबारी कवि थे? →जयपुर नरेश जयसिंह के ‘अतीत के चलचित्र’ के रचयिता हैं→महादेवी वर्मा