SSC Samanya Gyan GK in Hindi Questions Answers







यदि राज्य सभा किसी धन विधेयक में सारभूत संशोधन करती है, तो तत्पश्चात क्या होगा ? [Civil Service Preliminary Exam 2013]
A ) लोकसभा, राज्य सभा की अनुशंशाओ को स्वीकार करे या अस्वीकार करे, इस विधेयक पर आगे कार्यवाही कर सकती है
B ) लोक सभा विधेयक पर आगे कोई विचार नहीं कर सकती
C ) लोक सभा विधेयक को पुनर्विचार के लिए राज्य सभा को लौटा सकती है
D ) राष्ट्रपति विधेयक को पारित करने के लिए संयुक्त बैठक आहूत कर सकता है
2. निम्नलिखित कथनों में से कौन -सा एक सही है ? [Civil Service Preliminary Exam 2013]
A ) भारत में एक ही व्यक्ति को एक समय में दो या दो से अधिक राज्यों में राज्यपाल नियुक्त नही किया जा सकता
B ) भारत में राज्यों के उच्च न्यायलय के न्यायाधीश राज्य के राज्यपाल द्वारा नियुक्त किये जाते हैं , ठीक वैसे ही जैसे उच्चतम न्यायलय के न्यायाधीश राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त किये जाते हैं
C ) भारत के संविधान में राज्यपाल को उसके पद से हटाने की कोई भी प्रक्रिया अधिकथित नही है
D ) विधायी व्यवस्था वाले संघ राज्य्क्षेत्र में मुख्यमंत्री की नियुक्ति उपराज्यपाल द्वारा , बहुमत समर्थन के आधार पर की जाती है
3. भारतीय शिलावास्तु के इतिहास के सन्दर्भ में , निम्नलिखित कथनो पर विचार कीजिए : [Civil Service Preliminary Exam 2013]
1. बादामी की गुफाएं भारत के प्राचीनतम अवशिष्ट शैलकृत गुफाएं हैं।
2. बाराबर की शैलकृत गुफाएं सम्राट चन्द्रगुप्त मौर्या द्वारा मूलत; आजीविको के लिए बनवाई गयी थी।
3. एलोरा में , गुफ़ाएँ विभिन्न धर्मो के लिए बनाई गई थी।
उपर्युक्त कथनो में से कौन -सा सही है
A ) केवल 1
B ) केवल 2 and 3
C ) केवल 3
D ) 1 , 2 और 3
4. ग्रामीण परिवारों को निम्न में से कौन सीधी ऋण सुविधा प्रदान करता है/ करते हैं ? [Civil Service Preliminary Exam 2013]
1. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
2. कृषि और ग्रामीण विकास के लिए राष्ट्रिय बैंक
3. भूमि विकास बैंक
निचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
A ) केवल 1 और 2
B ) केवल 2
C ) केवल 1 और 3
D ) 1, 2 और 3
5.अलमेटी बांध किस राज्य में है ?
A) महाराष्ट्र
B) कर्नाटक
C) आँध्रप्रदेश
D) उत्तर प्रदेश
6.प्रीती संगम कहाँ स्थित है ?
A) महाराष्ट्र
B) केरल
C) आँध्रप्रदेश
D) उत्तर प्रदेश
7. नागार्जुन सागर बांध का शिलान्यास किस प्रधान मंत्री ने किया?
A) नरेंद्र मोदी
B) वी वी गिरी
C) जवाहरलाल नेहरू
D) इंदिरा गांधी
8.किसके द्वारा “स्वराज्य दल ” की स्थापना की गई ?
A) चितरंजन दास
B) मोलाना आजाद
C) बाल गंगाधर तिलक
D) गाँधी जी
9.विश्व बैंक की स्थापना कब की गई थी ?
A) 1945
B) 1956
C) 1960
D) 1987
10.संसदीय शासन प्रणाली सर्वप्रथम किस देश मे बिकसित हुई ?
A) ब्रिटेन
B) बेल्जियम
C) पेरू
D) स्विजरलैंड