-->

Topics



भारतीय इतिहास प्रश्न हिन्दी में भाग 2







1.अब तक की खोजों के आधार पर भारत का इतिहास कितने साल पुराना है – 5,000 साल
2.सिन्धु घाटी की सभ्यता कब आरंभ हुई – 3300 ईसा पूर्व
3.देवनम्पीया पियादासी के नाम से कौन जाना जाता है – अशोका
4.अहमदाबाद शहर की खोज किसने की – अहमद शाह ने
5.किस सम्राट की हत्या के बाद मौर्या वंश खत्म हुआ – ब्रहाद्राता
6.गुप्त वंश की राजधानी कौन सी थी – पाटलीपुत्र
7.किस राजा की मृत्यु के बाद गुप्त वंश नष्ट हो गया था – शशांक गुप्ता
8.किसने दिल्ली को दोबारा स्थापित किया था – अनगंपाल तौमर ने
9.सोमनाथ के मंदिर को किसने तबाह किया था – मोहम्मद गजनी ने
10.तरायन की लडाई किस किस के बीच हुई – मोहम्म गौरी और पृथ्वीराज चौहान 
11.बोध धर्म अपनाया – कलिगां का युद्ध
12.इडिक्टस आफ अशोका (Edicts of Ashoka) किस लिपी में लिखी गई है – ब्राहमी लिपी में
13.छंदवाड युद्ध के दोरान मोहम्मद गौरी ने किस की हत्या की – जयचद्रं की
14.आज मालवा सल्तनत किस नाम से जानी जाती है – उतर भारत
15.अबदुर रजाक किस साल भारत आया था – 1443 में
16.सन् 1469 में जन्में सिख धर्म के संसथापक और सिखों के पहले गुरू का कया नाम था – गुरू नानक देव
17.कनौज की लडाई किस किस के बीच लडी गई – हुमायुँ और शेर शाह सुरी
18.महाराणा प्रताप के पिता कौन थे – महाराणा उदय सिहँ – II
19.हिन्दु राज किसने स्थापित किया – हेमु ने
20.ब्रिटिश इंडिया काल कब से कब तक रहा – 1612 से 1947 तक
21.मराठा साम्राज्य कि स्थापना किसने की – छत्रपति शिवाजी ने
22.शिवाजी की मृत्यु किस रोग के कारण हुई – ताप (बुखार) के कारण
23.खालसा पथं की स्थापना सिखों के किस गुरू ने की – गुरू गोबिंद सिहँ
24.राजा राम मोहन राय ने किस समाज की स्थापना की – प्राथना समाज की
25.1857 की क्रांति की शुरूआत कब हुई – 10 मई 1857 को
26.दिल्ली दरबार पहली बार कब लगाया गया – जनवरी 1877 में
27.कांग्रेस पार्टी कब बनाई गई – 28 दिसंबर 1885 को
28.हिन्दू और मुस्लमानों के आधार पर बंगाल का 29.विभाजन कब किया गया – 1905 में
30.जलियां वाला बाग हत्याकाण्ड किस साल घटित हुआ – 1919 में

Comments: Facebook

Comments: Google+

Comments: DISQUS

MOBILE TEST by GOOGLE launch VALIDATE AMP launch