-->

Topics



रिलायंस जियो ने जारी किए सात नए टैरिफ प्लान

आज एक मार्च से मौजूदा ग्राहकों के लिए प्राइम मेंबरशिप शुरू हो जाएगी जिसे 31 मार्च तक लिया जा सकता है। इसके बाद नए प्लान लेने के बाद ही रिलायंस की सेवाएं जारी रखी जा सकेंगी।

रिलायंस जियो की प्राइम मेंबरशिप के लिए 99 रूपये देने होंगे। इसके बाद कंपनी के सात नए प्लान में से आप कोई भी चुन सकते हैं। इसके लिए रिलायंस जियो ने 149, 303, 499, 999, 1999, 4999 और 9999 रूपये के प्लान निकाले हैं। इसमें से सभी प्लान में आपको काॅलिंग, राॅमिंग और एसएमएस फ्री मिलेंगे। 149 वाले प्लान में सिर्फ 2 जीबी डाटा होगा। 303 रूपये के प्लान में आपको अनलिमिटेड सर्विस मिलेगी, यानि हर दिन एक जीबी डाटा आप इस्तेमाल कर सकते हैं जबकि 499 वाले प्लान में रोज 2 जीबी डाटा फ्री मिलेगा। अगले चार बड़े प्लान में 60, 125, 350 और 750 जीबी डाटा फ्री मिलेगा।

Comments: Facebook

Comments: Google+

Comments: DISQUS

MOBILE TEST by GOOGLE launch VALIDATE AMP launch