-->

Topics



20 फरवरी से बचत खाते से नकद निकासी सीमा 50,000 रु प्रति सप्ताह


देश भर में लोगों को बड़ी राहत देते हुए आरबीआई ने अब बचत खाते से प्रति सप्ताह निकासी सीमा 50,000 रु कर दी है. 30 जनवरी 2017 को जारी एक आरबीआई अधिसूचना के अनुसार 20 फरवरी 2017 से एक खाते से 24,000 रु की बजाय 50,000 रु कर दी है. साथ 13 मार्च 2017 से निकासी सीमा पूरी तरह समाप्त हो जाएगी.
अभी तक, चालू खाते से निकासी की कोई सीमा नहीं है और बचत खाते से किसानों के लिए प्रति सप्ताह 50,000 रु एवं विवाह के लिए प्रति सप्ताह 2.5 लाख रु की सीमा है. विमुद्रीकरण के बाद एटीएम एवं खाते से निकासी पर सीमा लगाई गयी थी जिसे चरणबद्ध तरीके से वापस लिया जा रहा है.

Comments: Facebook

Comments: Google+

Comments: DISQUS

MOBILE TEST by GOOGLE launch VALIDATE AMP launch