अरुण जेटली नए आम बजट 1st feb पेश कि। ये उनके द्वारा पेश किया गया चौथा बजट था। बजट का लेखा जोखा निम्लिखित हैं:-
1) 3 लाख रुपये तक सालाना आमदानी वालों को अब नहीं देना होगा कोई टैक्स
2) 2.5 लाख से 5 लाख तक की सालाना आय वालों को अब 10 की जगह से 5% टैक्स देना होगा.
3) 50 लाख से 1 करोड़ रुपये तक सालाना आमदानी वालों को अब देना होगा 10% सरचार्ज
4) 1 करोड़ रुपये से ज्यादा सालाना आमदानी वालों पर 15% का सरचार्ज जारी रहेगा
5) राजनीतिक दल अब किसी व्यक्ति से नकद में अधिकतम 2,000 रुपये ही चंदा ले सकती हैं
5) 3 लाख रुपये से ज्यादा कैश में लेनदेन पर रोक, ऐसे ट्रांजैक्शन डिजिटल मोड से करने होंगे.
6) 50 करोड़ से कम के सालाना टर्नओवर वाली कंपनियों को टैक्स में 5% की राहत, अब 25% टैक्स देना होगा.
7) टैक्स में मध्यम वर्ग को राहत देने का फैसला, भूमि अधिग्रहण पर मुआवजा कर मुक्त होगा
8) नोटबंदी के बाद 8 नवंबर से 30 नवंबर तक 1.09 करोड़ खातों में औसतन 5 लाख से अधिक जमा किए गए
9): कर चोरी करने वालों का भार ईमानदार लोगों पर पड़ता है
10): 99 लाख लोगों ने अपनी आमदनी 2.5 लाख रुपये से कम बताई है
11) भारत में टैक्स से आने वाली आय काफी कम है, सिर्फ 24 लाख लोग 10 लाख से ज्यादा आय बताते हैं
12) सरकारी घाटा 3.2% से कम कर 3.0% करने का लक्ष्य है
13:) बजट 2017-18 का कुल खर्च 21.47 लाख करोड़ रुपये, रक्षा क्षेत्र पर 2.74 लाख करोड़ होगा खर्च
14)आर्थिक अपराधियों के देश से भाग जाने पर जब्त होंगी उनकी संपत्ति
15) डॉकघरों से पासपोर्ट बनाने का प्रस्ताव
17): आधार कार्ड से पेमेंट के लिए 20 लाख नई मशीनें आएंगी
18) क्रेडिट-डेबिट कार्ड ना होने पर आधार कार्ड से कर पाएंगे पेमेंट
19) 125 लाख लोगों ने BHIM ऐप अपनाया डिजिटल इंडिया के JAAM योजना
20) रेलवे से जुड़ी 3 कंपनियां शेयर बाजार में उतरेंगी
21) शेयर बाजार में उतरेगी IRCTC
22) बुनियादी ढांचों के विकास के लिए 3.96 लाख करोड़ का का फंड
24) विदेशी निवेश के लिए ऑन लाइन अर्जी दायर कर सकेंगी कंपनियां
25) हाईवे के विकास के लिए 64000 करोड़ का फंड
26) महिला कल्याण के लिए 1.86 लाख करोड़ का फंड
27) अब छोटे शहरों में पीपीपी मॉडल से एयरपोर्ट बनाए जाएंगे : जेटली
28)2019 तक सभी ट्रेनों में बायो टॉइलट लगाए जाएंगे: वित्त मंत्री
29)3500 किमी नई पटरी बिछाई का लक्ष्य, पर्यटन व तीर्थ स्थलों के लिए अलग से ट्रेनें चलाई जाएंगी
30)25 चुनिंदा स्टेशनों का विकास जाएगा
31)ई टिकटों पर सर्विस टैक्स समाप्त होगा
32)2020 तक मानव रहित क्रॉसिंग पूरी तरह खत्म किए जाएंगे
33)रेल सुरक्षा के लिए 1 लाख करोड़ रुपये का फंड.
34)वरिष्ठ नागरिकों के लिए LIC योजना लाएगी सरकार
35) डॉक्टरों के लिए पीजी रोर्स में 5000 सीटों में इजाफा किया जाएगा
36) 2025 तक टीबी खत्म करेंगे
37) 2020 तक चेचक खत्म करेंगे
38) 2018 तक कालाजार खत्म किया जाएगा
39) झारखंड और गुजरात में दो नए ऐम्स बनेंगे
40) उच्च शिक्षा में सुधार के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी बनाई जाएगी
41) CBSE प्रवेश परिक्षा नहीं लेगी, प्रवेश परिक्षा के लिए अलग बॉडी बनेगी
42) ग्रामीण क्षेत्रों में जीवन की गुणवत्ता सुधारने पर जोर
43) सड़क योजना में रेकॉर्ड तेजी, पीएम ग्राम सड़क योजना के लिए 2019 तक 4 लाख करोड़ रुपये
44)अगले साल 1 मई तक देश के सभी गांवों तक बिजली पहुंचा दी जाएगी : वित्त मंत्री
45)प्रधानमंत्री अवास योजना के तहत 2019 तक एक करोड़ घर दिए जाएंगे
46) बापू की 150वीं जयंति पर 1 करोड़ परिवारों को गरीबी रेखा से बाहर लाया जाएगा.
47) मनरेगा में अब तक का सबसे ज्यादा 48 हजार करोड़ का फंड दिया जाएगा
48) 5000 करोड़ रुपये के साथ सिंचाई फंड स्थापित किया जाएगा.
49) नाबार्ड के तहत 8,000 करोड़ रुपये के फंड से डेयरी प्रसंस्करण इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड स्थापित किया जाएगा.
50) फसल बीमा साल 2017 में 30 की जगह 40%, जबकि 2018 में होगा: अरुण जेटली
51)किसानों को 10 लाख करोड़ का कर्ज देंगे: अरुण जेटली
52) बजट में गांवों के विकास पर ज्यादा फोकस : वित्त मंत्री अरुण जेटली
53) नोटबंदी से हुए फायदे गरीबों तक पहुंचाएंगे, बैंक भी कर्ज दरों को कम कर पाएंगे: अरुण जेटली
54)नोटबंदी की वजह से अर्थव्यवस्था की गति जो धीमी हुई वह एक ट्रांजिट फेज है, लंबे समय में इससे फायदा होगा: जेटली
55) नोटबंदी की वजह से जीडीपी की साफ और सच्ची तस्वीर सामने आएगी, अर्थव्यवस्था स्वच्छ होगी : अरुण जेटली
56) इस साल विकास की गति तेज होगी, सरकार ने कालेधन पर लगाम लगाई, नोटबंदी भी बड़ा कदम रही : जेटली
57) महंगाई दर रिजर्व बैंक की अनिवार्य सीमा 2 से 6 प्रतिशत के अंदर रहने की उम्मीद है: अरुण जेटली
58)भारत को वैश्विक विकास के इंजन की तरह देखा जा रहा है, जिसने एक साल ऐतिहासिक सुधार देखे हैं : जेटली