-->

Topics



भारत के राज्यों के राजकीय जानवरों की सूची

भारत के राज्यों के राजकीय जानवरों की सूची: (List of State Animals of Indian States in Hindi)
भारत का राष्ट्रीय पशु और राज्यों के राज्य-पशु किसी पशु को राष्ट्रीय पशु, किसी पक्षी को राष्ट्रीय पक्षी  , किसी वृक्ष को राष्ट्रीय वृक्ष  अथवा किसी फूल को राष्ट्रीय फूल  घोषित करने से भले ही वन्यजीवों पर कोई प्रत्यक्ष प्रभाव नहीं पड़े लेकिन देश के नागरिकों में प्रकृति, पर्यावरण तथा जीव- जन्तुओं के प्रति सजगता और संवेदनशीलता का विस्तार तो इससे होता ही है। बाघ हमारा राष्ट्रीय पशु है। क्या आपको पता है कि 9 जुलाई 1969 के पहले तक हमारा राष्ट्रीय पशु सिंह था। इसी तरह दिल्ली को छोड़कर सभी राज्यों ने किसी न किसी वन्यजीव को अपना राज्य-पशु घोषित कर रखा है, इसकी जानकारी भी बहुत कम लोगों को है। राष्ट्रीय पशु सहित राज्य-पशुओं की कुल संख्या 21 है। सामान्यतया एक वन्य जीव को एक राज्य ने अपना राज्य-पशु घोषित किया है, किन्तु कुछ वन्य जीव ऐसे हैं, जिन्हें दो-दो राज्यों ने अपना राज्य-पशु घोषित किया है। गौर, मिथुन, बारहसिंगा और कस्तूरी मृग ऐसे ही वन्यजीव हैं। हाथी एक ऐसा वन्यजीव है, जिसे चार राज्यों ने अपना राज्य-पशु घोषित कर रखा है।


भारत के राज्यों के राजकीय जानवरों की सूची:
इन्हें भी पढे:भारतीय राज्यों के राजकीय पक्षियों की सूची
भारतीय राज्यों के नामआधिकारिक राजकीय पशु का नाम
अरूणाचल प्रदेशमिथुन
असमएक सींग वाला गैंडा
बिहारबैल
छत्तीसगढ़जंगली भैंस
दिल्लीनीलगाय
गोवागौर
गुजरातएशियाई शेर
हरियाणाकृष्ण मृग
उत्तराखंडकस्तूरी मृग
हिमाचल प्रदेशहिम तेंदुआ
जम्मू-कश्मीरहंगुल
झारखंडहाथी
कर्नाटकहाथी
मध्य प्रदेशबारहसिंगा
महाराष्ट्रविशाल गिलहरी
मणिपुरसंगाई
मेघालयमलिन तेंदुआ
मिजोरमसीरो
नागालैंडसीरो
उड़ीसासांभर
पुडुचेरीगिलहरी
पंजाबकृष्णमृग
राजस्थानऊंट
सिक्किमरेड पांडा
तमिलनाडुनीलगिरि तहर
तेलंगानाहिरण
त्रिपुराफायरे लंगूर
उत्तर प्रदेशकस्तूरी मृग

Comments: Facebook

Comments: Google+

Comments: DISQUS

MOBILE TEST by GOOGLE launch VALIDATE AMP launch