-->

Topics



भारत में घरेलू हवाई अड्डे

भारत में घरेलू हवाई अड्डे (Domestic Airports in India)


हवाई अड्डा—-शहर के नाम
१. श्री सत्य साई हवाई अड्डा —पुट्टपर्थी
२. जयप्रकाश नारायण हवाई अड्डा— पटना
३. लेह Kushok Bakula Rinpoche हवाई अड्डा —-लेह
४. शेख उल आलम हवाई अड्डा— श्रीनगर
५. लेंगपुई हवाई अड्डा —ऐजवाल
६. जॉली ग्रांट हवाई अड्डा —देहरादून
७. देवी अहिल्याबाई होल्कर हवाई अड्डा— इंदौर
८. खेरिया हवाई अड्डा— आगरा
९. बिरसा मुंडा हवाई अड्डा —रांची
१०. अगाती हवाई अड्डा —-अगाती (लक्षद्वीप)
उपर्युक्त के अलावा,  राजमुंदरी, तिरुपति, विजयवाड़ा, विशाखापत्तनम, डिब्रूगढ़, गया, चंडीगढ़, रायपुर, दीव, जामनगर, पोरबंदर, राजकोट, सूरत, शिमला, जम्मू, जमशेदपुर, बेलगाम, मंगलौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर में घरेलू हवाई अड्डे हैं. खजुराहो, औरंगाबाद, पुणे, सोलापुर, शिलांग, पुडुचेरी, पठानकोट, जोधपुर, जैसलमेर, मदुरै, त्रिची, गोरखपुर, कानपुर आदि शहरों के हवाई अड्डों को आम तौर पर उन शहरों के नाम से जाना जाता है।

Comments: Facebook

Comments: Google+

Comments: DISQUS

MOBILE TEST by GOOGLE launch VALIDATE AMP launch