भारत में रेल परिवहन से जुड़े 9 तथ्य

1. रेल परिवहन से प्रतिदिन 180 लाख लोग यात्रा करते हैं.
2. रोज 20 टन से अधिक माल ढोया जाता है.
3. इसका प्रबन्धन रेलवे बोर्ड के द्वारा किया जाता है जो रेल मंत्रालय के तहत है.
4. भारत में रेलवे का आरम्भ 16 अप्रैल, 1853 ई. को हुआ, जब पहली रेलगाड़ी, मुंबई से ठाणे के बीच 34 किलोमीटर मार्ग पर चलाई गयी थी.
5. रेल नेटवर्क (Rail Network) बिछाने का विचार इंजीनियर George Clarke ने दिया था.
6. Rail track/Railway network की लम्बाई (length) के मामले में भारत का स्थान हाल में ही तीसरे स्थान से खिसक कर चौथे पर आ गया है
7. लगभग 14 लाख लोग भारतीय रेलवे (Indian Railways) में कार्य करते हैं.
8. भारतीय रेलवे का कुल नेटवर्क (total network) 64099 किमी. है.
9. वर्ष 1996-97 के रेल बजट में रेलवे के 6 नए zones गठित करने की घोषणा की गयी थी जिनकी संख्या अब बढ़कर 16 हो चुकी है.