सामान्य ज्ञान : करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी

• रियो ओलंपिक में भारत कुल दो पदकों के साथ जिस स्थान पर रहा: 67वें
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए जिस देश में ‘स्टोर पैलेस’ का उद्घाटन किया: अफगानिस्तान
• टाटा (TATA) ने अपनी एयरलाइंस ‘विस्तारा’ के लिए जिस भारतीय अभिनेत्री को हाल ही में अपना ब्रांड एम्बेसडर घोषित किया: दीपिका पादुकोण
• जिन चार खिलाडियों को हाल ही में ‘राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार’ हेतु एक साथ चुना गया: पीवीसिंधू, साक्षी मलिक, दीपा करमाकर और जीतू राय
www.allgktrick.com
• जिसे हाल ही में भारतीय रिज़र्व बैंक का 24वां गवर्नर नियुक्त किया गया: उर्जित पटेल
• जिस ओड़िया फिल्म अभिनेता का हाल ही में निधन हो गया: गोविंद तेज
• जिस भारतीय अभिनेता को फ्रांस के ‘शेवलियर’ अवॉर्ड के लिए चुना गया: कमल हासन
• जिस पुरुष फुटबॉल टीम ने जर्मनी को शूटआउट में 5-4 से हराते हुए पहली बार ओलंपिक स्वर्ण पदक जीता: ब्राजील
• जिस देश में कुष्ठ रोग से छुटकारा पाने में सहायक विश्व का पह्ला टीका विकसित किया गया है: भारत
• वह विश्वविद्यालय जिसने चालू सत्र (2016-17) से हिंदी माध्यम में इंजीनियरिंग का पाठ्यक्रम शुरू किया: अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय
• जिस अनुसंधान केन्द्र ने हाल ही में क्रोमियम से होने वाले जल प्रदूषण की जांच के लिये एक पोर्टेबल किट विकसित करने की घोषणा की: भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र
• वर्ष 2016 की ब्रिक्स महिला पार्लियामेंट कांफ्रेंस भारत के जिस शहर में आयोजित की गयी: जयपुर
• युवा मतदाता महोत्सव-2016 जिस राज्य में आयोजित किया जायेगा: नागालैंड
www.allgktrick.com
• उस भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष का नाम, जिन्हें हाल ही में ओलंपिक ऑर्डर सम्मान से पुरस्कृत किया गया: एन रामचंद्रन