-->

Topics



भारत की मिट्टियाँ : सुपर-19 प्रश्नोत्तरी TRICK के साथ

भारत की मिट्टियाँ : सुपर-19 प्रश्नोत्तरी TRICK के साथ
www.allgktrick.com

1. भारत के कृषि अनुसंधान परिषद् ने भारत की मिट्टियों को कितने भागों में बांटा है ?
►-8 भागों में

TRICK : " मै जल पीके वन से छाल लाया"
www.allgktrick.com

ट्रिक का विस्तृत्व रूप :
1. मै- मरुस्थलीय मिट्टी
2. ज- जलोढ़ मृदा
3. ल- लेटेराइट मिट्टी
4. पी- पीटमय और जैव मिट्टी
5. के- काली मिट्टी
6. वन- वनीय मिट्टी
*से-silent
7. छाल- छारीय (क्षारीय) मिट्टी
8. लाया- लाल मिट्टी
www.allgktrick.com

2. जलोढ़ मिट्टी भारत के कितने प्रतिशत भाग पर पाई
जाती है ?
►- 22 प्रतिशत
3. जलोढ़ मिट्टी की खासियत क्या है ?
►-यह नदियों द्वारा लाई गई मिट्टी है । इसमें
उर्वरता काफी होती है ।
4. जलोढ़ मिट्टी में किसकी मात्रा सबसे अधिक
होती है ?
►-पोटाश
5. बांगर किसे कहते हैं ?
►-पुराने जलोढ़ मिट्टी को ।
www.allgktrick.com
6. खादर किसे कहते हैं ?
►-नई जोलढ़ मिट्टी को ।
7. जलोढ़ मिट्टी में कौन-सी फसलें उगाई
जाती हैं ?
►-धान, गेहूं, मक्का, तिलहन, दलहन, आलू इत्यादि ।
8. काली मिट्टी का निर्माण कैसे होता है ?
►-बेसाल्ट चट्टानों के टूटने-फूटने से ।
9. काली मिट्टी में किस खनिज
की बहुलता होती है ?
►-आयरन, चूना, एल्युमीनियम एवं मैग्नेशियम ।
10. काली मिट्टी का रंग काला क्यों होता है ?
►- मैग्नेटाइट एवं जीवाश्म की उपस्थिति के कारण ।
www.allgktrick.com
11. किस मिट्टी को रेगुर मिट्टी के नाम से
जाना जाता है ?
►-काली मिट्टी
12. कपास की खेती के लिए कौन-
सी मिट्टी उपयुक्त होती है ?
►-काली मिट्टी
13. लाल मिट्टी का निर्माण कैसे होता है ?
►-रवेदार एवं कायांतरित शैलों के विघटन एवं वियोजन से ।
14. इस मिट्टी में
किसकी बहुलता होती है ?
►-सिलिका और आयरन ।
15. लाल मिट्टी का रंग लाल क्यों होता है ?
►-लौह ऑक्साइड की उपस्थिति के कारण ।
www.allgktrick.com
16. लाल मिट्टी में किन
फसलों की खेती की जाती
►-कपास, गेहूं, दालें और मोटी अनाजें ।
17. किस मिट्टी में चूना मिलाकर
उसकी उर्वरता बढ़ाई जा सकती है ?
►-लाल मिट्टी
18. चाय की खेती के लिए कौन-
सी मिट्टी सर्वाधिक उपयुक्त
मानी जाती है ?
►-लेटेराइट मिट्टी
19. लेटेराइट मिट्टी में
किसकी बहुलता होती है ?
►-आयरन और सिलिकाई
www.allgktrick.com

Comments: Facebook

Comments: Google+

Comments: DISQUS

MOBILE TEST by GOOGLE launch VALIDATE AMP launch