सुपर-15 मिश्रित प्रश्नोत्तरी : सामान्य ज्ञान

सुपर-15 मिश्रित प्रश्नोत्तरी : सामान्य ज्ञान
www.allgktrick.com
1. ‘फूलों की घाटी’ किस राज्य में स्थित है ? उत्तर - उत्तराखंड
2. नेपाल का झंडा किस रूप में है ? उत्तर : दोहरे त्रिभुज के
3. भारत के रेहान व रिचा मिश्रा का नाम किस खेल से जुड़ा है ? उत्तर - तैराकी
4.‘माई बेस्ट गेम्स ऑफ चेस’ पुस्तक के लेखक कौन हैं ? उत्तर - विश्वनाथन आनंद
5. आसफा पावेल का नाम किस खेल से है ? उत्तर - एथलेटिक्स
6. वाटर पोलो में एक पक्ष के खिलाड़ियों की संख्या कितनी होती है ? उत्तर - 7
7. एशियाई खेल का प्रारंभ,कब व कहां हुआ। उत्तर - 4 मार्च 1951 ई. को नई दिल्ली में
www.allgktrick.com
8. ‘तिब्बत की रीढ़’ किस श्रेणी को कहा जाता है ? उत्तर - काराकोरम श्रेणी
9. ‘समुद्रपुत्र’ के रूप में कौन सा केन्द्र शासित प्रदेश विख्यात है ? उत्तर - लक्षद्वीप
10. मानचित्र को छोटा व बड़ा करने वाले यंत्र को क्या कहा जाता है ? उत्तर - पेन्टोग्राफ
11. तारपिन का तेल किस पेड़ से मिलता है ? उत्तर - चीड़
12. भारत का सबसे बड़ा तेल शोधक कारखाना कहाँ स्थित है ? उत्तर - मथुरा
13. तमिलनाडु की प्रमुख पर्वत शिखर कौन- सी है ? उत्तर - दोदोबेटा
14. फुटबॉल खेल का जन्म कहां हुआ। उत्तर - इंग्लैंड
15. ‘कपाल कुण्डला’ पुस्तक के लेखक कौन थे ? उत्तर - बंकिम चन्द
www.allgktrick.com