-->

Topics



इतिहास/करंट अफेयर्स : सुपर-15 मिश्रित प्रश्नोत्तरी

सुपर-15 मिश्रित प्रश्नोंत्तरी :
www.allgktrick.com
1. देश में नदी जोड़ो परियोजना के तहत कौन-सी नदियाँ सबसे पहले जोड़ी गई है ?
- वर्ष 2015 में आन्ध्र प्रदेश में कृष्णा तथा गोदावरी नदी को ।
2. चन्द्रमा का प्रकाश पृथ्वी पर कितने समय में पहुंचेगा ? - शुन्य, क्योंकि चंद्रमा का अपना प्रकाश नहीं है ।
3. अफ्रीका महाद्वीप में शीतोष्ण घास मैदान कौन-सा है ? - दक्षिण अफ्रीका स्थित वेल्डस
4. उच्च तथा निम्न अक्षांशो को परिभाषित करें ?
5. कोयला ढोने वाली नदी किसे कहते हैं ? - भूमध्य रेखा/0° अक्षांश की और से निम्न तथा ध्रुवों की और से उच्च अक्षांश होते हैं ।
www.allgktrick.com
6. भारतीयों के लिए मौलिक अधिकारों की मांग किसने तथा कब की ? - 1931 के कांग्रेस के कराची अधिवेशन में वल्लभभाई पटेल ने ।
7. किस देश ने सर्वप्रथम अपने नागरिकों को कानूनी रूप से मौलिक अधिकार प्रदान किये ? - 1793 में सयुंक्त राज्य अमेरिका ।
8. मौलिक अधिकार संविधान के किस भाग तथा कितने से कितने अनुच्छेद में दिए गए है ? - भाग 3, अनुच्छेद 12 - 35
9. संपति का अधिकार किस अनुच्छेद में था तथा वर्तमान में यह किस अनुच्छेद में हैं ? - अनुच्छेद 31 में जिसे 44 वें  संविधान संशोधन 1978 के द्वारा मौलिक अधिकार से कानूनी अधिकार बनाकर अनुच्छेद 300A में स्थापित किया गया है ।
10. ओवरसीज सिटीजनशिप किस एक्ट द्वारा भारतीय मूल के लोगों को दिया गया था ? - भारतीय नागरिकता संशोधन अधिनियम 2003 के द्वारा 16 देशों के नागरिकों को ।
www.allgktrick.com
11. लाख बख्श किसकी उपाधि थी ? - कुतुबुद्दीन ऐबक
12. दीवान ए बंदगान विभाग की स्थापना किस सुल्तान ने की थी ? - फिरोज तुगलक
13. विनयपत्रिका का लेखक कौन था ? - तुलसीदास
14. स्वतंत्र भारत की सरकार भारत से बाहर किसने स्थापित की थी ? - अफगानिस्तान में राजा महेन्द्र प्रताप ने 1936 में ।
15. "नवाबराय" नाम से लेखन कार्य कौन करता था ? - मुंशी प्रेमचंद उर्दू में
www.allgktrick.com

#GK #allgktrick #history

Comments: Facebook

Comments: Google+

Comments: DISQUS

MOBILE TEST by GOOGLE launch VALIDATE AMP launch