Common Error : Syntax (Easy Rules) Part-I
1. Mr.Mishra (1)/ with his wife (2)/ and children (3)/ were present at the station. (4)/ No error (5)
Answer with Explanation : (4) चूँकि दिए गए sentence में with से जुड़े शब्दों (his wife and children) के पहले Singular Noun-Mr.Mishra का प्रयोग हुआ। Mr.Mishra के मुताबिक Singular Verb-was का प्रयोग होगा। अतः part (4) sentence का error part है, क्योंकि इस part में were का प्रयोग है।
Answer with Explanation : (4) चूँकि दिए गए sentence में with से जुड़े शब्दों (his wife and children) के पहले Singular Noun-Mr.Mishra का प्रयोग हुआ। Mr.Mishra के मुताबिक Singular Verb-was का प्रयोग होगा। अतः part (4) sentence का error part है, क्योंकि इस part में were का प्रयोग है।
2. A large number of students (1)/ has applied (2)/ for the job (3)/ in the Navy (4)/ No error (5)
Answer with Explanation : (2) has की जगह have का प्रयोग होगा, क्योंकि A large number of + P.N. के साथ P.V. का प्रयोग होता है।
3. The dog (1)/ along with the boys (2)/ were walking (3)/ in the forest. (4)/ No error (5)
Answer with Explanation : (3) were की जगह was का प्रयोग होगा, A long with + other words के पहले The dog का प्रयोग हुआ है, जो Singular है। अतः S.V.-was प्रयोग correct है।
Answer with Explanation : (3) were की जगह was का प्रयोग होगा, A long with + other words के पहले The dog का प्रयोग हुआ है, जो Singular है। अतः S.V.-was प्रयोग correct है।
4. He is (1)/ one of the persons (2)/ who is (3)/ always against bad activity. (4)/ No error (5)
Answer with Explanation : (3) is की जगह are का प्रयोग होगा। क्योंकि one of the + P.N. + who के structure में who के पहले प्रयुक्त P.N.-Persons का प्रयोग हुआ है। Persons के मुताबिक P.V.-are का प्रयोग होगा।
Answer with Explanation : (3) is की जगह are का प्रयोग होगा। क्योंकि one of the + P.N. + who के structure में who के पहले प्रयुक्त P.N.-Persons का प्रयोग हुआ है। Persons के मुताबिक P.V.-are का प्रयोग होगा।
5. Bad news (1)/ always (2)/ travel (3)/ fast (4)/ No error (5)
Answer with Explanation : (3) travel की जगह travels का प्रयोग होगा। क्योंकि news Singular है।
Answer with Explanation : (3) travel की जगह travels का प्रयोग होगा। क्योंकि news Singular है।
6. Guriya noticed me (1)/ that a gang of dacoits (2)/ were coming to (3)/ attack my house. (4)/ No error (5)
Answer with Explanation : (3) were की जगह was का प्रयोग होगा। क्योंकि A/An + Collective Noun + of P.N. के साथ S.V. का प्रयोग होता है। यहाँ A gang of dacoits के साथ S.V.-was का प्रयोग होगा।
Answer with Explanation : (3) were की जगह was का प्रयोग होगा। क्योंकि A/An + Collective Noun + of P.N. के साथ S.V. का प्रयोग होता है। यहाँ A gang of dacoits के साथ S.V.-was का प्रयोग होगा।
7. Versha is (1)/ the only one of (2)/ those girls who (3)/ makes a castle in the air. (4)/ No error (5)
Answer with Explanation : (4) makes की जगह make का प्रयोग होगा। यहाँ one of those girls का प्रयोग who के पहले हुआ है। who के पहले P.N.-girls का प्रयोग हुआ है। अतः P.V.-make का प्रयोग होगा।
Answer with Explanation : (4) makes की जगह make का प्रयोग होगा। यहाँ one of those girls का प्रयोग who के पहले हुआ है। who के पहले P.N.-girls का प्रयोग हुआ है। अतः P.V.-make का प्रयोग होगा।
8. The accountant (1)/ and the cashier (2)/ is (3)/ absent today. (4)/ No error (5)
Answer with Explanation : (3) is की जगह are का प्रयोग होगा। The accountant and the cashier से two different persons का बोध होता है। अतः P.V.-are का प्रयोग होगा।
Answer with Explanation : (3) is की जगह are का प्रयोग होगा। The accountant and the cashier से two different persons का बोध होता है। अतः P.V.-are का प्रयोग होगा।
9. Many of (1)/ the questions (2)/ asked in this question paper (3)/ was easy. (4)/ No error (5)
Answer with Explanation : (4) was की जगह were का प्रयोग होगा। दिए गए sentence में Many of के बाद P.N.-questions का प्रयोग हुआ है। Questions के मुताबिक P.V.-were का प्रयोग होगा।
Answer with Explanation : (4) was की जगह were का प्रयोग होगा। दिए गए sentence में Many of के बाद P.N.-questions का प्रयोग हुआ है। Questions के मुताबिक P.V.-were का प्रयोग होगा।
10. If I was you (1)/ I would not have (2)/ committed (3)/ this blunder. (4)/No error (5)
Answer with Explanation : (1) was की जगह were का प्रयोग होगा। क्योंकि दिया गया sentence suppositional है और if से शुरू हुआ है। इस तरह के sentence में हमेशा P.V.-were का प्रयोग होगा। अतः P.V.-were correct है।
Answer with Explanation : (1) was की जगह were का प्रयोग होगा। क्योंकि दिया गया sentence suppositional है और if से शुरू हुआ है। इस तरह के sentence में हमेशा P.V.-were का प्रयोग होगा। अतः P.V.-were correct है।
11. The majority of labourers (1)/ is demanding (2)/ and increase (3)/ in wages. (4)/ No error (5)
Answer with Explanation : (2) is की जगह are का प्रयोग होगा। क्योंकि The majority of + P.N. के साथ P.V. का प्रयोग होता है। अतः P.V.-are का प्रयोग होगा।
Answer with Explanation : (2) is की जगह are का प्रयोग होगा। क्योंकि The majority of + P.N. के साथ P.V. का प्रयोग होता है। अतः P.V.-are का प्रयोग होगा।
12. I am sure that (1)/ neither the house (2)/ nor its contents (3)/ are for sale. (4)/ No error (5)
Answer with Explanation : (5) Given sentence correct है। क्योंकि nor के बाद प्रयुक्त Noun-contents Plural है और P.V.-are का प्रयोग भी किया गया है।
Answer with Explanation : (5) Given sentence correct है। क्योंकि nor के बाद प्रयुक्त Noun-contents Plural है और P.V.-are का प्रयोग भी किया गया है।
-By Singh