कर (Tax) : प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष, राज्य-केंद्र कर(TRICK)
कर (TAX) मुख्य रूप से 2 प्रकार के होते है प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तथा इनको लागू करने का अधिकार राज्य और केंद्र सरकार के पास होता है इनसे सम्बंधित प्रश्न भी प्रतियोगिता परोक्षाओ में पूछे जाते है। इसी को ध्यान में रखते हुए मैने आज दिनांक 11/12/15 को आपके लिए TRICK बनाई है।
www.allgktrick.com
www.allgktrick.com
FACT : प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष कर और केंद्र-राज्य कर की जो 4 ट्रिक हे उनके पहले शब्द से यह याद रहेगा की यह ट्रिक किसकी है।
[1]. कर (TAX) : प्रत्यक्ष कर
TRICK-"प्रकास(प्रकाश) उपर आया"
[2]. कर (TAX) : अप्रत्यक्ष कर
आपसी उत्तम = आप+सी+उत्तम
1. आप-अप्रत्यक्ष कर
2. सी-सीमा कर
1. आप-अप्रत्यक्ष कर
2. सी-सीमा कर
[3]. कर (TAX) : केंद्र सरकार द्वारा लगाए जाने वाले कर
TRICK-"कृसी(कृषि) धन से उत्तम उपहार ले आना"
Note : इस ट्रिक में पहला शब्द "क" हे अर्थात यह ट्रिक केंद्र कर की है।
www.allgktrick.com
Note : इस ट्रिक में पहला शब्द "क" हे अर्थात यह ट्रिक केंद्र कर की है।
www.allgktrick.com
ट्रिक का विस्तृत्व रूप :
कृसी धन से= कृ+सी+धन+से
1. कृ-कॄषि धन कर
FACT : ध्यान रहे कृषि पर तीन कर लगते है जिसमे से केंद्र सरकार सिर्फ एक कर जो कृषि धन कर है, इसको याद रखना की कौन सा कृषि कर केंद्र सरकार लगायेगी तो ट्रिक में "कृसी धन" आया हे इससे आप अनुमान लगा सकते है कृषि धन कर।
2. सी-सीमा कर
3. धन-धन कर
4. से-सम्पत्ति कर
www.allgktrick.com
कृसी धन से= कृ+सी+धन+से
1. कृ-कॄषि धन कर
FACT : ध्यान रहे कृषि पर तीन कर लगते है जिसमे से केंद्र सरकार सिर्फ एक कर जो कृषि धन कर है, इसको याद रखना की कौन सा कृषि कर केंद्र सरकार लगायेगी तो ट्रिक में "कृसी धन" आया हे इससे आप अनुमान लगा सकते है कृषि धन कर।
2. सी-सीमा कर
3. धन-धन कर
4. से-सम्पत्ति कर
www.allgktrick.com
उत्तम उपहार ले आना = उत्तम+उपहार+आ+ना
5. उत्तम-उत्तराधिकार कर
6. उपहार-उपहार कर
ले-silent
7. आ-आय कर
8. ना-निगम कर
www.allgktrick.com
5. उत्तम-उत्तराधिकार कर
6. उपहार-उपहार कर
ले-silent
7. आ-आय कर
8. ना-निगम कर
www.allgktrick.com
[4]. कर (TAX) : राज्य सरकार द्वारा लगाये जाने वाले कर
TRICK-"राम मोटर स्टॉप पर भी आज कृषि बिक्री का व्यवसाय करेगा"
Note : इस ट्रिक में पहला शब्द "रा" हे अर्थात यह ट्रिक राज्य कर की है।
www.allgktrick.com
ट्रिक का विस्तृत्व रूप :
राम मोटर स्टॉप = रा+म+मोटर+स्टॉप
1. रा-राज्य उत्पादन शुल्क कर
2. म-मनोरंजन कर
3. मोटर-मोटर वाहन कर
4. स्टॉप-स्टाम्प शुल्क कर
www.allgktrick.com
राम मोटर स्टॉप = रा+म+मोटर+स्टॉप
1. रा-राज्य उत्पादन शुल्क कर
2. म-मनोरंजन कर
3. मोटर-मोटर वाहन कर
4. स्टॉप-स्टाम्प शुल्क कर
www.allgktrick.com
आज कृषि बिक्री = आ+ज+कृषि+बिक्री
6. आ+ज+कृषि-आय कृषि , जोत कृषि अर्थात कृषि आय कर और कृषि जोत कर
7. बिक्री-बिक्री कर
का-silent
www.allgktrick.com
6. आ+ज+कृषि-आय कृषि , जोत कृषि अर्थात कृषि आय कर और कृषि जोत कर
7. बिक्री-बिक्री कर
का-silent
www.allgktrick.com
महत्त्वपूर्ण तथ्य :
1. केंद्र को सर्वाधिक निवल (Net) राजस्व की प्राप्ति सीमा शुल्कों से होती है। सीमा शुल्क से प्राप्त राजस्व का बँटवारा राज्यों को नहीं करना होता है।
2. कर ढाँचे में सुधार के लिए सुझाव देने हेतु "चेलैया समिति" का गठन अगस्त,1991 में किया गया था।
www.allgktrick.com
3. छोटे व्यापारियों के लिए एकमुश्त आयकर योजना की सिफारिश चेलैया समिति ने की थी।
4. चेलैया समिति ने गैर कृषकों की 25 हजार रुपए से अधिक की वार्षिक कृषि आय पर आयकर लगाने की संस्तुति की थी।
www.allgktrick.com
1. केंद्र को सर्वाधिक निवल (Net) राजस्व की प्राप्ति सीमा शुल्कों से होती है। सीमा शुल्क से प्राप्त राजस्व का बँटवारा राज्यों को नहीं करना होता है।
2. कर ढाँचे में सुधार के लिए सुझाव देने हेतु "चेलैया समिति" का गठन अगस्त,1991 में किया गया था।
www.allgktrick.com
3. छोटे व्यापारियों के लिए एकमुश्त आयकर योजना की सिफारिश चेलैया समिति ने की थी।
4. चेलैया समिति ने गैर कृषकों की 25 हजार रुपए से अधिक की वार्षिक कृषि आय पर आयकर लगाने की संस्तुति की थी।
www.allgktrick.com
-By Singh