-->

Topics



कर (Tax) : प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष, राज्य-केंद्र कर(TRICK)

कर (Tax) : प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष, राज्य-केंद्र कर(TRICK)

कर (TAX) मुख्य रूप से 2 प्रकार के होते है प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तथा इनको लागू करने का अधिकार राज्य और केंद्र सरकार के पास होता है इनसे सम्बंधित प्रश्न भी प्रतियोगिता परोक्षाओ में पूछे जाते है। इसी को ध्यान में रखते हुए मैने आज दिनांक 11/12/15 को आपके लिए TRICK बनाई है।
www.allgktrick.com
FACT : प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष कर और केंद्र-राज्य कर की जो 4 ट्रिक हे उनके पहले शब्द से यह याद रहेगा की यह ट्रिक किसकी है। 
[1]. कर (TAX) : प्रत्यक्ष कर

TRICK-"प्रकास(प्रकाश) उपर आया"
ट्रिक का विस्तृत्व रूप :
प्रकास = प्र+क+स
1. प्र+क-प्रत्यक्ष कर
2. स-सम्पत्ति कर
www.allgktrick.com
उपर आया = उपर+आया
3. उपर-उपहार कर
4. आया-आय कर
www.allgktrick.com

[2]. कर (TAX) : अप्रत्यक्ष कर

TRICK-"आपसी उत्तम बात करो"
www.allgktrick.com

ट्रिक का विस्तृत्व रूप :
आपसी उत्तम = आप+सी+उत्तम
1. आप-अप्रत्यक्ष कर
2. सी-सीमा कर
3. उत्तम-उत्पाद कर
www.allgktrick.com
बात करो = बा+त+करो
4. बा-बिक्री कर
5. त+करो-तट कर
www.allgktrick.com

[3]. कर (TAX) : केंद्र सरकार द्वारा लगाए जाने वाले कर

TRICK-"कृसी(कृषि) धन से उत्तम उपहार ले आना"
Note : इस ट्रिक में पहला शब्द "क" हे अर्थात यह ट्रिक केंद्र कर की है।
www.allgktrick.com

ट्रिक का विस्तृत्व रूप :
कृसी धन से= कृ+सी+धन+से
1. कृ-कॄषि धन कर
FACT : ध्यान रहे कृषि पर तीन कर लगते है जिसमे से केंद्र सरकार सिर्फ एक कर जो कृषि धन कर है, इसको याद रखना की कौन सा कृषि कर केंद्र सरकार लगायेगी तो ट्रिक में "कृसी धन" आया हे इससे आप अनुमान लगा सकते है कृषि धन कर।
2. सी-सीमा कर
3. धन-धन कर
4. से-सम्पत्ति कर
www.allgktrick.com
उत्तम उपहार ले आना = उत्तम+उपहार+आ+ना
5. उत्तम-उत्तराधिकार कर
6. उपहार-उपहार कर
ले-silent
7. आ-आय कर
8. ना-निगम कर
www.allgktrick.com

[4]. कर (TAX) : राज्य सरकार द्वारा लगाये जाने वाले  कर

TRICK-"राम मोटर स्टॉप पर भी आज कृषि बिक्री का व्यवसाय करेगा"
Note : इस ट्रिक में पहला शब्द "रा" हे अर्थात यह ट्रिक राज्य कर की है।
www.allgktrick.com

ट्रिक का विस्तृत्व रूप :
राम मोटर स्टॉप = रा+म+मोटर+स्टॉप
1. रा-राज्य उत्पादन शुल्क कर
2. म-मनोरंजन कर
3. मोटर-मोटर वाहन कर
4. स्टॉप-स्टाम्प शुल्क कर
www.allgktrick.com
पर भी = प+र+भी
5. प-पथ कर
6. र+भी-राजस्व भू कर अर्थात भूराजस्व कर
www.allgktrick.com
आज कृषि बिक्री = आ+ज+कृषि+बिक्री
6. आ+ज+कृषि-आय कृषि , जोत कृषि अर्थात कृषि आय कर और कृषि जोत कर
7. बिक्री-बिक्री कर
का-silent
www.allgktrick.com
व्यवसाय करेगा = व्यवसाय+करेगा
8. व्यवसाय+करेगा-व्यावसायिक कर
www.allgktrick.com

महत्त्वपूर्ण तथ्य :
1. केंद्र को सर्वाधिक निवल (Net) राजस्व की प्राप्ति सीमा शुल्कों से होती है। सीमा शुल्क से प्राप्त राजस्व का बँटवारा राज्यों को नहीं करना होता है।
2. कर ढाँचे में सुधार के लिए सुझाव देने हेतु "चेलैया समिति" का गठन अगस्त,1991 में किया गया था।
www.allgktrick.com
3. छोटे व्यापारियों के लिए एकमुश्त आयकर योजना की सिफारिश चेलैया समिति ने की थी।
4. चेलैया समिति ने गैर कृषकों की 25 हजार रुपए से अधिक की वार्षिक कृषि आय पर आयकर लगाने की संस्तुति की थी।
www.allgktrick.com

-By Singh

Comments: Facebook

Comments: Google+

Comments: DISQUS

MOBILE TEST by GOOGLE launch VALIDATE AMP launch