प्रतियोगिता दर्पण : नवीनतम अंक अक्टूबर 2015 (Trick)
भारत की सबसे लोकप्रिय करियर पत्रिका प्रतियोगिता दर्पण सामान्य ज्ञान की अत्यंत प्रभावशाली पत्रिका है। जिसमें राष्ट्रीय समाचार, विश्व समाचार, खेल समाचार, अर्थव्यवस्था, नवीनतम सामान्य ज्ञान के साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं के हल प्रश्न-पत्र भी दिये जाते है।
इसका नवीनतम अंक अक्टूबर-2015 बाजार में उपलब्ध है। इसी अंक में दिये सामान्य ज्ञान के राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्मरणीय तथ्य सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के साथ सिविल परीक्षाओं के लिए विशेष रूप से उपयोगी है। नवीनतम समसामयिकी की कुछ Tricks भी आज दिनांक 21/10/2015 को स्वयं ने बनाई है।
www.allgktrick.com
www.allgktrick.com
राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय परिदृश्य :
1. राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर 29 अगस्त, 2015 को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने ध्यानचंद पुरुस्कार 2015 से किसे/किन्हें सम्मानित किया?
-रोमिया जेम्स, शिवप्रकाश मिश्रा और टीपीपी नायर
1. राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर 29 अगस्त, 2015 को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने ध्यानचंद पुरुस्कार 2015 से किसे/किन्हें सम्मानित किया?
-रोमिया जेम्स, शिवप्रकाश मिश्रा और टीपीपी नायर
Trick-राम नाम का ध्यान धरो।
राम-रोमिया जेम्स
नाम=ना+म
ना-टीपीपी नायर
म-शिवप्रकाश मिश्रा
का-silent
ध्यान धरो-ध्यानचंद पुरुस्कार 2015
www.allgktrick.com
Made by singh
2. अगस्त 2015 में सम्पन्न सिनसिनाटी मास्टर्स (वेस्टर्न एण्ड सदर्न ओपन) टेनिस का महिला एवं पुरुष एकल ख़िताब क्रमशः किसने जीता?
-सेरेना विलियम्स और रोजर फेडरर
-सेरेना विलियम्स और रोजर फेडरर
Trick-एक सनकी सर।
एक-एकल ख़िताब
सनकी-सिनसिनाटी टेनिस
सर=स+र
स-सेरेना विलियम्स (महिला)
र-रोजर फेडरर (पुरुष)
www.allgktrick.com
Made by singh
3. सुप्रसिद्ध क्रिकेटर कुमार संगकारा ने अगस्त 2015 में क्रिकेट के सभी प्रारूपो से संन्यास ले लिया, इनका सम्बन्ध किस देश से है?
-श्रीलंका
4. अगस्त 2015 में बीजिंग में सम्पन्न 15वीं विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पुरुष एवं महिला वर्ग में 100 मी. की दौड़ का ख़िताब क्रमशः किसने जीता?
-उसेन बोल्ट व शैली एन फ़्रेज़र प्राइस
(दोनों जमैका)
-श्रीलंका
4. अगस्त 2015 में बीजिंग में सम्पन्न 15वीं विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पुरुष एवं महिला वर्ग में 100 मी. की दौड़ का ख़िताब क्रमशः किसने जीता?
-उसेन बोल्ट व शैली एन फ़्रेज़र प्राइस
(दोनों जमैका)
जब=ज+ब
ज-जमैका (दोनों एथलेटिक्स जमैका के है)
ब-उसेन बोल्ट (पुरुष)
एक-एकल ख़िताब
बाज-बीजिंग,चीन (15वीं विश्व एथलेटिक्स)
को-silent
एथलेटिक्स-एथलेटिक्स ख़िताब
का-silent
प्राइस-शैली एन फ़्रेज़र प्राइस
दिया-silent
www.allgktrick.com
Made by singh
5. टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा को राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड (2015) से 29 अगस्त, 2015 को सम्मानित किया गया। यह अवार्ड सानिया मिर्ज़ा से पहले जितने वाले एकमात्र टेनिस खिलाडी है?
-लिएंडर पेस
6. जुलाई-अगस्त 2015 में इंग्लैंड व ऑस्ट्रेलिया के मध्य खेली गई पाँच टेस्ट मैचों की एशेज श्रृंखला इंग्लैंड ने 2-3 से जीती। इस श्रृंखला में 'प्लेयर ऑफ़ द सीरीज' का ख़िताब किसे प्रदान किया गया?
-क्रिस रोजर्स (ऑस्ट्रेलिया) एवं जोए रुट (इंग्लैंड) को संयुक्त रूप से
www.allgktrick.com
7. किस भारतीय क्रिकेटर ने अगस्त 2015 में गैर-विकेटकीपर के रूप में किसी टेस्ट मैच में सर्वाधिक कैच पकड़ने का विश्व रिकॉर्ड कायम किया?
-अजिंक्या रहाणे
8. गोदावरी नदी कुम्भ मेले का पहला शाही स्नान 29 अगस्त, 2015 को संपन्न हुआ। यह कुम्भ मेला किस स्थान पर आयोजित हुआ?
-नासिक (महाराष्ट्र)
www.allgktrick.com
9. हाल ही में चर्चा में रहा 'एनरीका' (Enrika) क्या है?
-चक्रवाती तूफ़ान
10. राजधानी दिल्ली स्थित औरंगजेब रोड का नाम बदलकर किस हस्ती के नाम पर करने की घोषणा नई दिल्ली नगर निगम ने 28 अगस्त, 2015 को की?
-डॉ.ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
www.allgktrick.com
11. 24 अगस्त, 2015 को जापान में प्रविष्ट करने वाले उस चक्रवाती तूफ़ान का क्या नाम था, जिसने इससे पहले फिलीपींस में भारी तबाही मचाई?
-गोनी (Goni)
12. 23 अगस्त, 2015 को कौन-सा निजी बैंक अपनी बैंकिंग सेवाएं शुरू कर भारत का सबसे नया बैंक बन गया है?
-बंधन बैंक
www.allgktrick.com
13. 23 अगस्त, 2015 को संपन्न हुई स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी लीग के दूसरे सत्र का ख़िताब किसने जीता?
-यू मुम्बा (मुम्बई)
14. हाल ही में कौन सा भारतीय एअरपोर्ट पूर्णतया सौर-ऊर्जा पर संचालित होने वाला विश्व का पहला हवाई अड्डा बन गया है?
-कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (कोच्चि)
www.allgktrick.com
15. इंटरनेशनल सेंटर ऑफ़ थ्योरिटिकल फिजिक्स, इटली द डिपार्टमेण्ट ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, भारत सरकार और इंटरनेशनल मैथेमेटिक्स यूनियन द्वारा संयुक्त रूप से दिया जाने वाला रामानुजन प्राइज किसे देने की घोषणा अगस्त, 2015 में की गई है?
-अमलेंदु कृष्णा
16. संयुक्त राष्ट्र द्वारा अगस्त, 2015 में जारी विश्व जनसंख्या की समीक्षा रिपोर्ट में भारत की जनसंख्या विश्व में सर्वाधिक किस वर्ष में अनुमानित की गई है?
-2022 में
www.allgktrick.com
17. नागालैंड के किस विद्रोही संगठन ने भारत सरकार के साथ अगस्त 2015 में समझौता किया है?
-नेशनल सोशलिस्ट कॉन्सिल ऑफ़ नागालैंड (इसाक-मुइवा)
18.भारत-प्रशांत द्वीप सहयोग मंच (Forum for India-Pacific Islands Cooperation-FIPIC) का द्वितीय शिखर सम्मलेन 21 अगस्त, 2015 को भारत के किस शहर में आयोजित हुआ जिसमें प्रशांत द्वीपीय देशों के 14 राष्ट्राध्यक्षों ने भागीदारी की?
-जयपुर
www.allgktrick.com
19. देश में अपनी तरह की पहली सरकारी-निजी सहभागिता के तहत, दिग्गज रिटेल कम्पनी फ्यूचर कन्जयूमर इंटरप्राइजेज लिमिटेड ने किस राज्य सरकार के साथ सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत् आने वाली उसकी लगभग 5,000 सस्ते दरों की दूकानों को चलाने के लिए एक समझौता अगस्त, 2015 में किया है?
-राजस्थान
20. राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) के अध्यक्ष पद पर कार्यभार अगस्त, 2015 में किसने ग्रहण किया है?
-डॉ.ललित के.पंवार
www.allgktrick.com
21. 'मिसेज़ फनीबोंस' नामक पुस्तक किस प्रसिद्ध हस्ती द्वारा लिखित है?
-ट्विंकल खन्ना
22. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त, 2015 को अपने स्वतंत्रता दिवस सम्बोधन में कृषि मंत्रालय का नाम बदलकर क्या करने की घोषणा की?
-कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय
www.allgktrick.com
23. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की दो दिवसीय यात्रा के दौरान अंतिम दिन 17 अगस्त, 2015 को वहाँ के किस देश का दौरा किया जो विश्व का पहला कार्बन-उत्सर्जन मुक्त स्मार्ट सिटी है?
-मदसर
24. औद्योगिक संगठन 'एसोचैम' द्वारा हाल ही में जारी आँकड़ो के अनुसार वर्ष 2012-13 के दौरान मैन्यूफैक्चरिंग क्षेत्र में रोजगार देने के मामले में कौन सा राज्य देशभर में अग्रणी रहा?
-तमिलनाडू
www.allgktrick.com
25. केंद्रीय वित्त मंत्रालय द्वारा 14 अगस्त, 2015 को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंको की कायापलट के लीए घोषित सात-सूत्रीय रणनीति को क्या नाम दिया गया है?
-इंद्रधनुष
26. भारत की महिला बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में पहुँचने वाली पहली भारतीय खिलाडी बनीं। वह फाइनल में किस खिलाडी से पराजित हुई?
-कैरोलिना मारिन (स्पेन)
www.allgktrick.com
27. प्रशिक्षु आई.ए.एस. (IAS) अधिकारियों के प्रशिक्षण के दौरान क्या नई परम्परा को पहली बार शुरू किया है?
-प्रशिक्षु आई.ए.एस. अधिकारीयों को विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों में सहायक सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है।
28. 69वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस नए अभियान के शुरुआत की घोषणा की?
-स्टार्ट अप इण्डिया, स्टैण्ड अप इण्डिया
www.allgktrick.com
29. गूगल को नई होल्डिंग कम्पनी के तहत् लाने के अहम फैसले के बाद गूगल के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के रूप में इसका नेतृत्व किस भारतीय को सौंपा गया है?
-सुंदर पिचाई
30. भारतीय मूल के किस अमेरिकी राजनयिक को हाल ही में श्रीलंका और मालदीव में अमेरिका का नया राजदूत नियुक्त किया गया है?
-अतुल केशप
www.allgktrick.com
-लिएंडर पेस
6. जुलाई-अगस्त 2015 में इंग्लैंड व ऑस्ट्रेलिया के मध्य खेली गई पाँच टेस्ट मैचों की एशेज श्रृंखला इंग्लैंड ने 2-3 से जीती। इस श्रृंखला में 'प्लेयर ऑफ़ द सीरीज' का ख़िताब किसे प्रदान किया गया?
-क्रिस रोजर्स (ऑस्ट्रेलिया) एवं जोए रुट (इंग्लैंड) को संयुक्त रूप से
www.allgktrick.com
7. किस भारतीय क्रिकेटर ने अगस्त 2015 में गैर-विकेटकीपर के रूप में किसी टेस्ट मैच में सर्वाधिक कैच पकड़ने का विश्व रिकॉर्ड कायम किया?
-अजिंक्या रहाणे
8. गोदावरी नदी कुम्भ मेले का पहला शाही स्नान 29 अगस्त, 2015 को संपन्न हुआ। यह कुम्भ मेला किस स्थान पर आयोजित हुआ?
-नासिक (महाराष्ट्र)
www.allgktrick.com
9. हाल ही में चर्चा में रहा 'एनरीका' (Enrika) क्या है?
-चक्रवाती तूफ़ान
10. राजधानी दिल्ली स्थित औरंगजेब रोड का नाम बदलकर किस हस्ती के नाम पर करने की घोषणा नई दिल्ली नगर निगम ने 28 अगस्त, 2015 को की?
-डॉ.ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
www.allgktrick.com
11. 24 अगस्त, 2015 को जापान में प्रविष्ट करने वाले उस चक्रवाती तूफ़ान का क्या नाम था, जिसने इससे पहले फिलीपींस में भारी तबाही मचाई?
-गोनी (Goni)
12. 23 अगस्त, 2015 को कौन-सा निजी बैंक अपनी बैंकिंग सेवाएं शुरू कर भारत का सबसे नया बैंक बन गया है?
-बंधन बैंक
www.allgktrick.com
13. 23 अगस्त, 2015 को संपन्न हुई स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी लीग के दूसरे सत्र का ख़िताब किसने जीता?
-यू मुम्बा (मुम्बई)
14. हाल ही में कौन सा भारतीय एअरपोर्ट पूर्णतया सौर-ऊर्जा पर संचालित होने वाला विश्व का पहला हवाई अड्डा बन गया है?
-कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (कोच्चि)
www.allgktrick.com
15. इंटरनेशनल सेंटर ऑफ़ थ्योरिटिकल फिजिक्स, इटली द डिपार्टमेण्ट ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, भारत सरकार और इंटरनेशनल मैथेमेटिक्स यूनियन द्वारा संयुक्त रूप से दिया जाने वाला रामानुजन प्राइज किसे देने की घोषणा अगस्त, 2015 में की गई है?
-अमलेंदु कृष्णा
16. संयुक्त राष्ट्र द्वारा अगस्त, 2015 में जारी विश्व जनसंख्या की समीक्षा रिपोर्ट में भारत की जनसंख्या विश्व में सर्वाधिक किस वर्ष में अनुमानित की गई है?
-2022 में
www.allgktrick.com
17. नागालैंड के किस विद्रोही संगठन ने भारत सरकार के साथ अगस्त 2015 में समझौता किया है?
-नेशनल सोशलिस्ट कॉन्सिल ऑफ़ नागालैंड (इसाक-मुइवा)
18.भारत-प्रशांत द्वीप सहयोग मंच (Forum for India-Pacific Islands Cooperation-FIPIC) का द्वितीय शिखर सम्मलेन 21 अगस्त, 2015 को भारत के किस शहर में आयोजित हुआ जिसमें प्रशांत द्वीपीय देशों के 14 राष्ट्राध्यक्षों ने भागीदारी की?
-जयपुर
www.allgktrick.com
19. देश में अपनी तरह की पहली सरकारी-निजी सहभागिता के तहत, दिग्गज रिटेल कम्पनी फ्यूचर कन्जयूमर इंटरप्राइजेज लिमिटेड ने किस राज्य सरकार के साथ सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत् आने वाली उसकी लगभग 5,000 सस्ते दरों की दूकानों को चलाने के लिए एक समझौता अगस्त, 2015 में किया है?
-राजस्थान
20. राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) के अध्यक्ष पद पर कार्यभार अगस्त, 2015 में किसने ग्रहण किया है?
-डॉ.ललित के.पंवार
www.allgktrick.com
21. 'मिसेज़ फनीबोंस' नामक पुस्तक किस प्रसिद्ध हस्ती द्वारा लिखित है?
-ट्विंकल खन्ना
22. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त, 2015 को अपने स्वतंत्रता दिवस सम्बोधन में कृषि मंत्रालय का नाम बदलकर क्या करने की घोषणा की?
-कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय
www.allgktrick.com
23. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की दो दिवसीय यात्रा के दौरान अंतिम दिन 17 अगस्त, 2015 को वहाँ के किस देश का दौरा किया जो विश्व का पहला कार्बन-उत्सर्जन मुक्त स्मार्ट सिटी है?
-मदसर
24. औद्योगिक संगठन 'एसोचैम' द्वारा हाल ही में जारी आँकड़ो के अनुसार वर्ष 2012-13 के दौरान मैन्यूफैक्चरिंग क्षेत्र में रोजगार देने के मामले में कौन सा राज्य देशभर में अग्रणी रहा?
-तमिलनाडू
www.allgktrick.com
25. केंद्रीय वित्त मंत्रालय द्वारा 14 अगस्त, 2015 को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंको की कायापलट के लीए घोषित सात-सूत्रीय रणनीति को क्या नाम दिया गया है?
-इंद्रधनुष
26. भारत की महिला बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में पहुँचने वाली पहली भारतीय खिलाडी बनीं। वह फाइनल में किस खिलाडी से पराजित हुई?
-कैरोलिना मारिन (स्पेन)
www.allgktrick.com
27. प्रशिक्षु आई.ए.एस. (IAS) अधिकारियों के प्रशिक्षण के दौरान क्या नई परम्परा को पहली बार शुरू किया है?
-प्रशिक्षु आई.ए.एस. अधिकारीयों को विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों में सहायक सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है।
28. 69वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस नए अभियान के शुरुआत की घोषणा की?
-स्टार्ट अप इण्डिया, स्टैण्ड अप इण्डिया
www.allgktrick.com
29. गूगल को नई होल्डिंग कम्पनी के तहत् लाने के अहम फैसले के बाद गूगल के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के रूप में इसका नेतृत्व किस भारतीय को सौंपा गया है?
-सुंदर पिचाई
30. भारतीय मूल के किस अमेरिकी राजनयिक को हाल ही में श्रीलंका और मालदीव में अमेरिका का नया राजदूत नियुक्त किया गया है?
-अतुल केशप
www.allgktrick.com
-By Singh