सामान्य विज्ञान : प्रमुख 8 धातु-अयस्क (Trick)


पृथ्वी पर पाए जाने वाले प्राकृतिक पदार्थ जिनमे धातुएँ या उनके यौगिक किसी न किसी रूप में समाहित होते है, खनिज कहलाते है।
ऐसे खनिज जिनमे धातुओं का आसानी और लाभदायक तरीके से निष्कर्षण किया जाता है, अयस्क कहलाते है।
इस Trick में सभी प्रमुख 8 धातुओ के अयस्क के नाम है जो UPSC,PSC,SSC और Railway आदि परीक्षाओ में पूछे जा चुके है।
Note : सभी अयस्क खनिज होते है, लेकिन सभी खनिज अयस्क नहिं होते है।
Made by Singh [20/09/2015]
www.allgktrick.com

Trick-जब जस्ते के सिप और गैस की सीसी से आपने हमसे लोहा लिया तो आज से मैडोना (Hollywood actress) को अब्बू और रूबी ने ताँबे का ग्लास दिया।

जस्ता(Zn) : जब जस्ते के (जिंक धातु के 2 प्रमुख अयस्क)
[1]
जब = ज+ब
ज+ब- जिंक बलेण्डी (ZnS)
जस्ते-जस्ता (Zn) धातु का नाम
[2]
के-केलेमाइन (ZnCO3)
www.allgktrick.com

पारा/मर्क्युरी (Hg) : सिप
सि+प
[1]
सि-सिनेबार (HgS)
प-पारा (Hg) धातु का नाम
और-silent

सीसा(Pb) : गैस की सीसी से
[1]
गैस-गैलेना (PbS)
की-silent
[2]
सी-सीरुसाइट (PbCO3)
सी-सीसा (Pb) धातु का नाम
से-silent

लोहा/आयरन(Fe) : आपने हमसे लोहा लिया तो
[1]
आ+पाने-आयरन पायराइट (FeS2)
हमसे=ह+म+से
[2]
ह-हेमेटाइट (Fe2O3)
[3]
म-मैग्नेटाइट (Fe3O4)
[4]
से-सिडराइट (FeCO3)
लोहा-लोहा/आयरन(Fe) धातु का नाम
[5]
लिया-लिमोनाइट (Fe2O3.3H2O)
तो-silent
www.allgktrick.com

सिल्वर/चाँदी(Ag) : आज से
[1]
आज-आर्जेन्टम (Ag2S)
से-सिल्वर (Ag) धातु का नाम

मैग्नीशियम(Mg) : मैडोना (Hollywood actress name)
मैडोना = मै+डोना
[1]
मै-मैग्नीशियम (Mg) धातु का नाम
डोना-डोलोमाइट (MgCO3.CaCO3)
www.allgktrick.com

एल्युमीनियम(Al) : को अब्बू और
[1]
को-कोरेंडम (Al2O3)
अब्बू = अ+ब्बू
[2]
अ(a)-एल्युमीनियम (Al) धातु का नाम
ब्बू-बोक्साइट (Al2O3.2H2O)
और-silent

ताँबा/कॉपर(Cu) : रूबी ने ताँबे का ग्लास दिया
[1]
रूबी-रूबी कॉपर (Cu2O)
ने-silent
[2]
ताँबे-ताँबा (Cu) धातु का नाम
का ग्लास-कॉपर ग्लांस (Cu2S)
दिया-silent
www.allgktrick.com

-By Singh