बैंकिंग सामान्य ज्ञान बैंक क्लर्क, पीओ हेतु-2
बैंक परीक्षाओं हेतु
1. किस कंपनी ने जलवायु परिवर्तन को कम करने के लिए ग्रीन बॉण्ड की शुरुआत की है? – बीएनपी परिबास
2. हाल ही में किसने फिजी के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण की है? – वोरेक बैनीमारामा
3. किस देश ने अपने राष्ट्रीय ध्वज को बदलने के लिए जनमत संग्रह का फैसला किया है? – न्यूजीलैंड
4. सितंबर 2014 में किसे विश्व बैंक के कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है? – सुभाष चंद्र गर्ग
5. किस बैंक ने एटीएम से बिना कार्ड के नकद निकासी की पेशकश की है? – आईसीआईसीआई
6. मिन्स्क समझौता किस अंतरराष्ट्रीय संकट से संबंधित है? – यूक्रेन संकट
7. केंद्रीय सांख्यिकीय संगठन की स्थापना कब की गई थी? – 1951 में
8. राष्ट्रीय विकास परिषद् का पदेन सचिव कौन होता है? – योजना आयोग का सचिव
9. केलकर टास्क फोर्स की सिफारिशों का संबंध किससे है? – करों से
10. सार्वजनिक वितरण प्रणाली से संबंधित समिति है – वेणुगोपाल समिति
11. नरसिम्हन समिति का संबंध है – बैंकिंग क्षेत्र के सुधार में
12. किस समिति ने कृषि जोतों पर कर लगाने की संस्तुति की थी? – राज समिति
13. रंगराजन समिति की रिपोर्ट की विषय वस्तु थी – भुगतान संतुलन के घाटों को नियंत्रण में रखने के लिए उपाय सुझाना
14. कर संरचना संबंधी सुधारों के लिए गठित की गई समिति थी – चेलैया समिति
15. भारत में गठित पहली सहकारी समिति थी – साख समिति
16. चंद्रशेखरन समिति किससे संबंधित है? – शेयरों से
17. भारतीय विदेश व्यापार संस्थान कहां स्थित है? – नई दिल्ली
18. बैंक द्वारा ऋण देने के उद्देश्य से किसी व्यक्ति के खाते में की गई जमा राशि को कहते हैं – व्युत्पन्न जमा
19. एन आउट लाइन ऑफ मनी के लेखक हैं – क्राउथर
20. जब केंद्रीय बैंक द्वारा उपभोक्ता वस्तुओं को साख के आधार पर देने पर नियंत्रण लगा दिया जाता है, तो उसे कहते हैं – उपभोक्ता साख का नियमन
21. मुद्रा वह है जो मुद्रा का कार्य करे। यह परिभाषा किस अर्थशास्त्री की है? – वाकर
22. मुद्रा वह वस्तु है जिसे सामान्य स्वीकृति प्राप्त हो। यह कथन किस अर्थशास्त्री का है? – सैलिगमैन
23. भारत में प्रथम पूर्णयता भारतीय मिश्रित बैंक कौन-सा था, जिसकी स्थापना 1881 में हुई थी? – अवध वाणिज्यिक बैंक
24. जीवन बीमा निगम की स्थापना कब हुई? – 1962
25. इम्पीरियल बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना कब हुई? – 1921
26. भारतीय रिजर्व बैंक के पहले भारतीय गवर्नर कौन थे? – सर सी.डी. देशमुख
27. सरकार कोषागार विपत्रों को सुरक्षित कोष के आधार पर नोट निगर्मन करती है, तो उसे कहा जाता है – कोषागार विपत्र प्रणाली
28. नोट निर्गमन का वह सिद्धांत, जिसके अंतर्गत शत-प्रतिशत बहुमूल्य धातु रखी जाती है, कहा जाता है – चलन सिद्धांत
29. जब यह निश्चित कर दिया जाए कि देश का केंद्रीय बैंक एक सीमा से अधिक किसी भी हालत में नोट निर्गमित नहीं कर सकता, तो उस प्रणाली को कहा जाता है – अधिकतम विश्वासाश्रित प्रणाली
30. राष्ट्रीय कृषि साख दीर्घकालीन कोष एवं राष्ट्रीय कृषि साख स्थिरीकरण कोष की स्थापना कब हुई? – 1956
हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें – सामान्य ज्ञान, करेन्ट अफेयर व सरकारी नौकरी के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए!!