-->

Topics



भारतीय इतिहास प्रश्न हिन्दी में भाग 1








1.रंगीला के नाम से कौन सा मुगल बादशाह जाना जाता है – मोहम्मद शाह
2.आई एम ए सोशलिस्ट के लेखक कौन है – विवेकानंद
3.अल-आमीन नामक न्यूज पेपर किसने प्रकाशित किया – मोहम्मद अबदुरहमान
4.साहेब ने कुतुब-दीन-ऐबक की कौन सा खेल खेलते हुए मृत्यु हुई – पोलो
5.मालवा सल्तनत को किसने स्थापित किया था – दिलावर खान ने
6.भारत के पूर्वोतर भाग में सबसे पहली ब्रिटिश फैक्टरी कहां पर लगी थी – ओडिशा में
7.किसने सती प्रथा को गैर कानूनी और दण्डनीय घोषित किया – लोर्ड विलियम बैंटिक ने
8.इतिहासिक खुदाई से जो पूरे के पूरे शहर निकले उनके नाम क्या हैं – हडप्पा, ढोलावीरा, मोहन जोदडो, राखीगढी और कालीबगंन
9हडप्पा संस्कृति की शुरूआत कब हुई थी – 2600 ईसा पूर्व
10.अशोका किस साम्राज्य का सम्राट था – मौर्या वंश
11.सेट्रल असेबंली में बम किस क्रान्तिकारी ने फेंका था – भगत सिहँ और बटुकेशवर दत ने
12भगत सिहँ, राजगुरू और सुखदेव को शहीद कब किया गया – 23 मार्च 1931 को
गांधी को मारने वाले नाथूराम गोडसे को फांसी कब और कहां हुई – 15 नवम्बर 1949 को अंबाला में
13.कौन से तीन विश्वविधालय 1857 में स्थापित किए गए – मुंबई विश्वविधालय, मद्रास 14.विश्वविधालय और कोलकाता विश्वविधालय
ब्रिटिश राज कब शुरू हुआ – 1858 में
15.भारत में पहले आम चुनाव कब हुए – 1951 में
16.Who is known as the ‘Grand Old Man of India’——-Dadabhai Naoroji
17.ब्रिटिश साम्राज्यवाद के दौरान भारत की आर्थिक ड्रेन नीति के सिद्धांत को किसने प्रतिपादित किया था —- दादाभाई नौरोजी
18.अलीपुर बम कांड के मामले मे कौन शामिल थे ——— जतिन दास
19.गांधी जी चाहते थे कि छात्रों को अपनी छुट्टिया किसमे बितानी चाहिए—- समाज सेवा में
20.भारतीय संविधान मे पहली बार संशोधन कब किया गया था——– 1951 में
21.‘भारतीय पुनर्जागरण के पिता’ किसको कहाँ गया——- राजा राम मोहन राय




Comments: Facebook

Comments: Google+

Comments: DISQUS

MOBILE TEST by GOOGLE launch VALIDATE AMP launch