-->

Topics



सामान्य विज्ञान : पादप में मुख्य और सूक्ष्म पोषक तत्व (TRICK)

सामान्य विज्ञान : पादप में मुख्य और सूक्ष्म पोषक तत्व (TRICK)

पौधों को उचित वृद्धि व विकास के लिए जिन तत्वों की आवश्यकता होती है उन्हें आवश्यक पोषक तत्व कहते हैं जिन पोषक तत्व की कमी होने पर पौधे अविकसित रह जाते हैं और वह अपना जीवन चक्र पूर्ण नहीं कर पाते हैं| कुल मिलकर 16 पोषक तत्व पादप में पाये जाते है। पोषक तत्व आवश्यकता के आधार पर निम्न प्रकार के होते हैं|
www.allgktrick.com
1. मुख्य पोषक तत्व (9 पोषक तत्व)
2. सूक्ष्म पोषक तत्व (7 पोषक तत्व)


उक्त दोनों प्रकार के पोषक तत्व को याद करने के लिए आज दिनांक 03/12/2015 को मैने TRICK बनाई है क्योंकी पोषक तत्वों से सम्बंधित प्रश्न अक्सर सभी प्रतियोगीता परीक्षाओं में पूछे जाते है।
पादप : मुख्य पोषक तत्व

TRICK-"आपके कंगन में मक्खियाँ फसी है"

NOTE : पादप में मुख्य पोषक तत्व की आवश्यकता अधिक मात्रा में होती है जो की मुखयतः 9 प्रकार के होते है।

विस्तृत्व रूप :
आपके = आ+प+के
1. आ-ऑक्सीजन (O)
2. प-पोटाश (K)
3. के-कैल्शियम (Ca)
कंगन में = क+ग+न+में
4. क-कार्बन (C)
5. ग-गंधक (S)
6. न-नाइट्रोजन (N)
7. में-मैग्नीशियम (Mg)
मक्खियाँ-मुख्य पोषक तत्व
फसी है = फसी+है
8. फसी-फॉस्फोरस (P)
9. है-हाइड्रोजन (H)
पादप : सूक्ष्म पोषक तत्व

TRICK-"कल ताज में सूक्ष्म बम था"

Note : पादप में सूक्ष्म पोषक तत्व की अवश्यकता बहुत कम मात्रा में होती है जो की मुखयतः 7 प्रकार के होते है।

विस्तृत्व रूप :
कल = क+ल
1. क-क्लोरीन (Cl)
2. ल-लोहा (Fe)
ताज में = ता+ज+में
3. ता-ताँबा (Cu)
4. ज-जस्ता (Zn)
5. में-मैग्नीज (Mn)
सूक्ष्म = सूक्ष्म पोषक तत्व
बम = ब+म
6. ब-बोरान (B)
7. म-मोलिब्डीनम (Mo)
था-silent
पोषक तत्वों के स्त्रौत :
पौधे पोषक तत्व तीन स्त्रोतों से प्राप्त करते हैं-
1. वायु द्वारा : कार्बन एवं ऑक्सीजन
2. जल द्वारा : हाइड्रोजन एवं ऑक्सीजन
3. मृदा द्वारा : नाइट्रोजन, फॉस्फोरस, पोटाश,  कैल्शियम, मैग्नीशियम एवं अन्य पोषक तत्व।

-By Singh

Comments: Facebook

Comments: Google+

Comments: DISQUS

MOBILE TEST by GOOGLE launch VALIDATE AMP launch