-->

Topics



भारतीय संविधान : प्रमुख भाग (TRICK)

भारतीय संविधान : प्रमुख भाग (TRICK)

आप सभी को विदित होगा की भारतीय संविधान में 22 भाग होते है लेकिन प्रतियोगिता परीक्षाओ में इनमे से कुछ जो प्रमुख 15 भाग है अभी तक इन्ही में से पूछा गया है इनको ध्यान में रखते हुए मैने आज दिनांक 10/12/2015 को संविधान के प्रमुख 15 भागो पर TRICK बनायीं है उमीद करता हूँ। आपको पसंद आएगी।

भारतीय संविधान : प्रमुख 15 भाग

TRICK-"सर उसका नाम नीतिन मूलक है लेकिन सरासर क्षेत्र के पंच नगर में आज सबसे आगे निरज ने आपातकाल में सर्विस(सेवा) दी।
NOTE : किसी व्यक्ति से  एक ऑफिसर पूछ रहा है की उस लड़के का नाम क्या है तो उस व्यक्ति ने कहा सर उसका नाम नितिन मूलक है लेकिन जब सरासर क्षेत्र के पंच नगर में जब आपातकाल था तब नीरज ने सबसे आगे होकर अपनी सेवा/सर्विस/सहायता दी थी नीतिन ने नही। अब आप पुनः इस ट्रिक को पढ़े।
ध्यान रहे की इस ट्रिक में भाग-7, 12, 13, 16, 19, 21,22 (6 भागो) का विवरण नही है बाकी सभी भागो को 1 से 20 तक क्रमानुसार रखे।

ट्रिक का विस्तृत्व रूप :

[1]. भाग-1 (अनुच्छेद 1 से 4)
सर उसका = स+र+उसका
1. स+र+उसका-संघ, राज्य, उसका अर्थात संघ एवं उसका राज्य क्षेत्र (भाग-1)

[2]. भाग-2 (अनुच्छेद 5 से 11) और
भाग-3 (अनुच्छेद 12 से 35)
नाम = ना+म
1. ना-नागरिकता (भाग-2)
2. म-मौलिक अधिकार (भाग-3)

[3]. भाग-4 (अनुच्छेद 36 से 51) और
भाग-4 (क) (अनुच्छेद 51(क))

नीतिन मूलक = नीति+न, मूल+क
1. नीति+न-नीति निर्देशक तत्व (भाग-4)
2. मूल+क-मूल कर्त्तव्य (भाग-4(क))
FACT : मूल कर्त्तव्य भाग-4 (क) में आते है ट्रिक मूल(क) से याद रह सकता है क्यों की अंतिम शब्द (क) है।
है लेकिन-silent

[4]. भाग-5 (अनुच्छेद 52 से 151)
भाग-6 (अनुच्छेद 152 से 237)
भाग-8 (अनुच्छेद 239 से 242)

सरासर क्षेत्र = स, रा, स+र+क्षेत्र
1. स-संघ (भाग-5)
2. रा-राज्य (भाग-6)
3. स+र+क्षेत्र-संघ राज्य क्षेत्र (भाग-8)
के-silent

[5]. भाग-9 (अनुच्छेद 243 से 243 O)
भाग-9(क) (अनुच्छेद 243 P से 243 G)

पंच नगर = पंच, नगर
1. पंच-पंचायत (भाग-9)
2. नगर-नगर पालिकाएँ (भाग-9 (क))
में-silent

[6]. भाग-10 (अनुच्छेद 244 से 244 A)
आज = आ+ज
1. आ+ज-अनुसूचित जनजाति क्षेत्र (भाग-10)

[7]. भाग-11 (अनुच्छेद 245 से 263)
भाग-14 (अनुच्छेद 308 से 323)

सबसे आगे = स+ब+से, आगे
1. स+ब+से-संघ और राज्यो के बिच सम्बन्ध (भाग-11)
2. आगे-अधीन अर्थात संघ एवं राज्यो के अधीन सेवाएँ (भाग-14)

[8]. भाग-15 (अनुच्छेद 324 से 329)
भाग-17 (अनुच्छेद 343 से 351)

निरज = नि+रज
1. नि-निर्वाचन (भाग-15)
2. रज-राजभाषा (भाग-17)
ने-silent

[9]. भाग-18 (अनुच्छेद 352 से 360)
आपातकाल = आपातकाल
1. आपातकाल-आपात उपबंध (भाग-18)
में-silent

[10]. भाग-20 (अनुच्छेद 368)
सर्विस = सर्वि+स
1. सर्वि+स-संविधान संशोधन (भाग-20)

-By Singh

Comments: Facebook

Comments: Google+

Comments: DISQUS

MOBILE TEST by GOOGLE launch VALIDATE AMP launch